आईपीएल के शुरू होने मे कुछ घंटे ही बचे है। इस टूर्नामेंट के पहले मैच मे दो बड़ी टीम आपस मे भिड़ने वाली है। वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमे चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी मैच से पहले बारिश का अच्छे से लुत्फ उठाते हुए दिखे।
दरअसल आईपीएल के पहले मैच के शुरू होने से चेन्नई सुपर किंग्स मैच के अभ्यास के दौरान बारिश होने लगी जिसके कारण नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में प्रैक्टिस सेशन को रोक दिया गया था, जिसके बाद एमएस धोनी और टीम के खिलाड़ियों के लिए जलेबी और फाफड़ा ड्रेसिंग रूम में पहुंचा। उसके बाद खिलाड़ियों का रिएक्शन देखने लायक था।
खिलाड़ियों के खुशी का पिटारा लेकर आए MS Dhoni
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को लेकर सभी फैंस पूरी तरह से वाकिफ है कि एमएस धोनी लोकल फूड को कितना पसंद हैं। CSK के कप्तान धोनी फिटनेस की टेंशन से दूर किसी भी चीज का मजा उठाने में थोड़ा भी नहीं हिचकाते नहीं हैं और लोकल खाने का जमकर मज़ा उठाते है। अब उन्होंने आईपीएल के ओपनिंग मैच से ठीक पहले टीम के अभ्यास के बीच मे जमकर जलेबी और फाफड़ा का लुत्फ उठाया।
चेन्नई और गुजरात टाइटंस के बीच शुक्रवार को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला खेला जाएगा।
जलेबी देख टूट पड़े एमएस धोनी
टीम के कप्तान एमएस धोनी ने जैसे टीम के खाने का वो पैकेट लेकर जैसे ही टेबल पर रखा वैसे ही जलेबी और फाफड़ा का पैकेट पर धोनी सहित पूरी टीम टूट पड़ी। सभी खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस के बाद जलेबी और फाफड़ा का मजा उठाया। इस दौरान एमएस धोनी को जलेबी खाते देख बेन स्टोक्स के मुंह मे पानी आ गया। टीम के मस्ती का ये वीडियो चेन्नई ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो शेयर किया, खाने से पहले टीम बारिश से बचकर भागती हुई नजर आ रही है।
Choosing the right rain snack ✅#WhenInGujarat #WhistlePodu pic.twitter.com/FyskXh1URj
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 30, 2023