भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप जीतकर एक नया इतिहास रच दिया है. भारतीय टीम ने रविवार को पोटचेफस्ट्रूम में खेले गए फाइनल में इंग्लैंड को 7 विकेट से रौंदकर वर्ल्ड कप अपने नाम किया. इस ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय महिला खिलाड़ियों ने अपने धांसू डांस (Dance Video) से बीच मैदान पर ही गर्दा उड़ा दिया. भारतीय महिला अंडर-19 टीम ने टी20 वर्ल्ड कप जीतकर जोरदार जश्न मनाया है।
इतना ही नहीं भारतीय महिला खिलाड़ियों ने जीत की खुशी में नेहा कक्कड़ के गाने ‘काला चश्मा’ पर जमकर डांस भी किया है।भारतीय महिला अंडर-19 टीम ने टी20 वर्ल्ड कप जीतकर जोरदार जश्न मनाया है। इतना ही नहीं भारतीय महिला खिलाड़ियों ने जीत की खुशी में नेहा कक्कड़ के गाने ‘काला चश्मा’ पर जमकर डांस भी किया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मुकाबले की बात करें तो टॉस जीतकर भारत ने फाइनल में बोलिंग का फैसला किया। तितास ने शुरुआती ओवर में ही इंग्लैंड की ओपनर लिबर्टी हीप को आउट कर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। पावरप्ले में इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट पर 22 रन हो गया था। शेफाली वर्मा ने अपने बोलर्स का बढ़िया इस्तेमाल किया।
इंग्लैंड की पारी को 17.1 ओवर में महज 68 रन पर समेटने के बाद 14 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर शनिवार को अपना 19वां जन्मदिन मनाने वाली कप्तान शेफाली वर्मा को शानदार तोहफा दिया। भारत के लिए सौम्या तिवारी और जी तृषा ने 24-24 रन की पारी खेली दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी कर टीम की जीत सुनिश्चित की।
‘काला चश्मा’ गाने पर जमकर डांस
शेफाली वर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने खिताबी जीत के बाद ‘काला चश्मा’ गाने पर जमकर डांस किया. आईसीसी ने अपने सोशल मीडिया पर खिलाड़ियों के डांस का वीडियो शेयर किया है. खिलाड़ी अपने ही स्टाइल में काला चश्मा गाने पर जमकर थिरकते हुए नजर आईं. मैच के बाद विजेता टीम के खिलाड़ियों ने अपने डांस से बीच मैदान पर ही गर्दा उड़ा दिया. भारतीय क्रिकेटरों के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.