आईपीएल 2023 के 16वें सीजन का बिगुल बज चुका है। इस लीग का पहला मुकाबला गत विजेता टीम गुजरात टाइटंस और चैन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। इस मैच के उद्घाटन से पहले सिंगर अरिजीत सिंह बॉलीवुड की अभिनेत्री तमन्ना भाटिया और साउथ की फेमस एक्ट्रेस रश्मिका मंधाना ने शानादार प्रस्तुती की। इन तीनो ही स्टार्स ने मैच की शुरूआत से पहले अपनी परफॉमेंस से मैदान में मैट देखने आए फैंस के बीच रोमांच में चार चांद लगा दिए।
हालांकि, इसी बीच एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) कप्तानी के घमंड में इतना चूर हो गए है कि कैप्टन कूल धोनी (MS Dhoni) से हाथ मिलाना तक पसंद नहीं कर रहे है। इसका अंदाजा आप खुद इस वायरल वीडियो को देख कर लगा सकते है।
Hardik Pandya ने MS Dhoni से नहीं मिलाया हाथ
दरअसल, तीनों स्टार्स की परफॉर्मेंस के बाद एंकर ने स्टेज पर बीसीसीआई के चैयरमैन जय शाह, बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी और आईपीएल के चैयरमैन अरूण धूमल को बुलाया था। इन 3 के आने के बाद उन्होंने पहले चैन्नई टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को स्टेज पर बुलाया इसके बाद गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को स्टेज पर आमंत्रित किया। हालांकि, इस दौरान पांड्या एक शर्मानक हरकत करते हुए कैमरे में कैद हो गए है।
दरअसल, पांड्या (Hardik Pandya) पर कप्तानी का खुमार इस कदर चढ़ गया है कि वह अपने सीनियर खिलाड़ियों की इज्जत करना तक भूल गए है। इसका एक वीडियों भी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियों में हार्दिक धोनी (MS Dhoni) को छोड़ कर जय शाह, अरूण धूमल और रोजर बिन्नी से हाथ मिलाने चले गए। लेकिन, उन सब से पहले स्टेज पर धोनी खड़े हुए थे। लेकिन, उन्होंने धोनी से हाथ मिलाना नकावारा समझा और सीधे बाकी सदस्यों से हाथ मिलाने के लिए चले गए। उनकी इस घटिया हरकत के बाद माही फैंस उनसे काफी ज्यादा नाराज नजर आ रहे है।
same on u hardik pandya #ipol2023 pic.twitter.com/KjdXSW1zns
— Lokesh pandat (@LokeshS30714400) March 31, 2023
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी गुजरात
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल का पहला मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले को देखने के लिए पूरा स्टेडियम खचाखच भर गया। इस दौरान पूरा मैदान धोनी-धोनी के नाम से गूंज उठा। गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम विश्व का सबसे बड़ा स्टेडियम है। इस स्टेडियम में दर्शको संख्या 1 लाख 15 हजार तक की है। इस वजह से इस मैच में देखने आए फैंस की आवाज देखती ही बनीं। हार्दिक की अगुवाई वाली गुजरात ने इस मुकाबले में जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।»