भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका से मुकाबला हार गई. इस मुकाबले में भारतीय टीम का प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक रहा. पहले भारतीय बल्लेबाजों ने निराश किया. फिर फील्डरों और गेंदबाजों ने भी काफी गलतियां की. भले ही टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका से मुकाबला हार गई. लेकिन इस मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी. आइए देखते हैं इस मैच में कौन-कौन से रिकॉर्ड बने.
- विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध मैच में 12 रन बनाए और इसी के साथ उन्होंने T20 वर्ल्ड कप में अपने 1000 रन पूरे कर लिए और यह आंकड़ा छूने वाले वह दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए.
- रोहित शर्मा का यह T20 वर्ल्ड कप में 36वां मैच था और इसी के साथ वह T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ी बन गए.
- केएल राहुल दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध जैसे ही मैदान पर मैच खेलने उतरे, उन्होंने T20 क्रिकेट में अपने 200 मैच पूरे कर लिए.
- इस मुकाबले में डेविड मिलर ने दक्षिण अफ्रीका की तरफ से शानदार बल्लेबाजी करते हुए 3 छक्के लगाए और उन्होंने T20 में 200 छक्के पूरे कर लिए.
- भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने T20 वर्ल्ड कप 2022 में लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया और कमाल कर दिया.