भारतीय टीम ने रविवार को एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेला था, जिसमें पांच विकेटों से बड़ी जीत हासिल की थी. यह मुकाबला भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए बहुत ही खास रहा था, क्योंकि यह उनके T20 करियर का 100वां मैच था. इस मैच में मैदान पर उतरते ही विराट ने इतिहास रच दिया. वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 100 T20 मैच खेलने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के 14वें बल्लेबाज बन गए. लेकिन इस मुकाबले में वह बहुत ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल पाए और केवल 35 रन बना सके.
विराट कोहली ने अपने 100वें T20 मैच में 34 गेंदों का सामना किया और अपनी पारी में उन्होंने तीन चौके और एक छक्का लगाया. वैसे विराट कोहली भी अपने 100वें T20 मैच में बड़ी पारी खेलकर इसे यादगार बनाना चाहते होंगे. लेकिन वह ऐसा करने से चूक गए. भारत-पाकिस्तान मैच के बाद 100वें T20 में सबसे लंबी पारी खेलने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों की सूची जारी हो गई है. आइए देखते हैं कि इस लिस्ट में कौन-कौन से बल्लेबाजों का नाम शामिल है.
ये हैं 100वें T20 में सबसे लंबी पारी खेलने वाले टॉप-10 बल्लेबाज
रोहित शर्मा- 85, बांग्लादेश 2019
रॉस टेलर- 53, भारत 2020
मार्टिन गुप्टिल- 35, बांग्लादेश 2021
विराट कोहली- 35, पाकिस्तान 2022
पॉल स्टर्लिंग- 34, जर्मनी 2022
मुशफिकुर रहीम- 30, अफगानिस्तान 2022
केविन ओब्रायन- 25, जिंबाब्वे 2022
मोहम्मद हफीज- 13, साउथ अफ्रीका 2022
शोएब मलिक- 13, ऑस्ट्रेलिया 2022
कायरन पोलार्ड- 3* भारत, 2022
जॉर्ज डॉकवेल- 3, साउथ अफ्रीका 2022
महमूदुल्लाह- 3, न्यूजीलैंड 2021