भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए एशिया कप-2022 के मैच में अपने प्रदर्शन से गदर मचा दिया. पहले तो उन्होंने पाकिस्तान के 3 विकेट चटकाए और फिर बल्ले से भी पाकिस्तानी गेंदबाजों की धुनाई कर दी. हार्दिक ने 17 गेंदों में 33 रन की नाबाद पारी खेली और उन्होंने छक्का लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई.
हार्दिक पांड्या के शानदार प्रदर्शन के बाद यह चर्चा होने लगी है कि दुनिया का बेस्ट ऑलराउंडर कौन है. बेन स्टोक्स या फिर हार्दिक पांड्या. बता दें कि साल 2022 में हार्दिक पांड्या और बेन स्टोक्स दोनों ने ही लगभग बराबर-बराबर मैच खेले हैं. आइए देखते हैं कि दोनों में से इस साल किसने ऑलराउंडर के रूप में ज्यादा खतरनाक प्रदर्शन किया है.
साल 2022 में हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन
हार्दिक पांड्या साल 2022 में भारतीय टीम के लिए 17 मैच खेल चुके हैं. इसमें से 14 टी-20 और तीन वनडे मैच शामिल है. 17 मैचों में हार्दिक पांड्या 444 रन बनाने में कामयाब रहे. इस साल उनका उच्चतम स्कोर 71 रन का रहा है और उनका बल्लेबाजी औसत 37.63 का. इतना ही नहीं 17 मैचों में हार्दिक ने 17 विकेट भी चटकाए. उनका गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन 24 रन देकर चार विकेट रहा.
साल 2022 में बेन स्टोक्स का प्रदर्शन
बेन स्टोक्स ने साल 2022 में कुल मिलाकर 15 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें 11 टेस्ट और 4 वनडे में शामिल है. इस दौरान बेन स्टोक्स 744 रन बनाने में कामयाब रहे और उनका उच्चतम स्कोर 120 रन का रहा. साल 2022 में बेन स्टोक्स ने दो शतक भी लगाए हैं और वह 22 विकेट निकालने में भी सफल रहे. बेन स्टोक्स ने टेस्ट मैच ज्यादा खेले, जिस वजह से रन के मामले में वह हार्दिक से बेहतर हैं. लेकिन औसत के मामले में पांड्या उन पर भारी हैं.