ऋषभ पंत का लंबे समय तक टीम से बाहर रहना तय, ये 3 खिलाड़ी टीम में उनकी जगह लेने को बैठे हैं तैयार

ऋषभ पंत शायद महीनों तक मैदान से दूर रह सकते हैं. शुक्रवार सुबह दिल्ली से रुड़की घर जाते समय उनका भयानक एक्सीडेंट हो गया. वे बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. वे टीम इंडिया के अहम खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. ऐसे में उनकी जगह भरना आसान नहीं रहने वाला. टेस्ट में उनका प्रदर्शन खास तौर पर अच्छा रहा है. एक्सीडेंट के बाद से फैंस हों या क्रिकेटर, उनकी जल्द सलामती की दुआ कर रहे हैं.

टीम इंडिया को अगली टेस्ट सीरीज 9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में ही खेलनी है. यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए अहम है. प्वाइंट टेबल की बात करें, तो भारतीय टीम अभी दूसरे नंबर पर है, जबकि कंगारू टीम टॉप पर काबिज है. टेस्ट में पंत का रिकॉर्ड अच्छा है. ऐसे में उनकी जगह भरना आसान नहीं रहने वाला. वे ऑस्ट्रेलिया से लेकर इंग्लैंड तक और साउथ अफ्रीका में भी टेस्ट में शतक जड़कर खुद को साबित कर चुके हैं.

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रिजर्व विकेटकीपर के तौर पर श्रीकर भरत को टीम में रखा गया था. हालांकि उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था. आंध्र प्रदेश के विकेटकीपर बल्लेबाज भरत का अभी इंटरनेशनल डेब्यू नहीं हुआ है. इसके अलावा एन जगदीशन और ईशान किशन पर भी नजर रहेगी. जगदीशन ने विजय हजारे ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और 5 मैच में उन्होंने 5 शतक भी जड़े थे.

27 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज जगदीशन का रिकॉर्ड फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी अच्छा है. वहीं ईशान ने पिछले दिनों बांग्लादेश में वनडे में दोहरा शतक ठोका था. वे फर्स्ट क्लास के 48 मैच में 39 की औसत से 2985 रन बना चुके हैं. 6 शतक और 16 अर्धशतक ठोका है. 273 रन की बड़ी पारी भी इसमें शामिल हैं. केएल राहुल भी विकेटकीपर के विकल्प के तौर पर मौजूद हैं. लेकिन 5 दिन के टेस्ट में उनके लिए यह आसान नहीं रहने वाला.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *