VIDEO- 29 चौके-20 छक्के, आखिरी 15 मिनट में फ्लॉप बल्लेबाज ने गुजरात को दिलाई जीत, KKR के जबड़े से छिना मैच

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में कोलकाता नाईट राइडर्स और गुजरात टाइटन्स (KKR vs GT) के बीच मैच खेला गया। इस मुकाबले में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस होने के बाद कोलकाता ने ईडन गार्डन मैदान पर बारिश आ गई जिसकी वजह से मैच शरू होने में देरी हुई।

पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 7 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए। 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीटी की टीम ने शानदार बल्लेबाजी की और 17.5 ओवर में ही 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।

केकेआर के पारी का 1-6 ओवर का हाल
जेसन रॉय की जगह रहमानुल्लाह गुरबाज सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरे।
हार्दिक पांड्या को एन जगदीशन ने लगाए एक ओवर में 3 चौके।
अभिनव मनोहर ने एन जगदीशन को 9 रनों पर दिया जीवनदान।
मोहम्मद शमी ने एन जगदीशन को 19 रनों पर एलबीडबल्यू आउट कर पवेलियन भेजा।
गुरबाज ने हार्दिक पांड्या के ओवर में जड़े दो बड़े छक्के।
तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शार्दुल ठाकुर 0 रन बनाकर आउट हुए।
केकेआर के पारी का 7-13 ओवर का हाल
गुरबाज ने 27 गेंदों में जड़ा अर्धशतक।
वेंकेटेश अय्यर 14 गेंदों में 11 रन बनाकर हुए आउट।
कप्तान नितीश राणा ने बनाए 3 गेंदों में मात्र 4 रन।
गुरबाज ने बीच के ओवरों में बनाए तेजी से रन।
केकेआर के पारी का 14-20 ओवर का हाल
गुरबाज ने खेली 39 गेंदों में 81 रनों की तेज तर्रार पारी।
आंद्रे रुसल ने बनाए 19 गेंदों में 34 रन।
मोहम्मद शमी ने झटके 3 विकेट।
नूर अहमद ने 21 रन देकर लिए 2 विकेट।
जोसुआ लिटिल ने भी झटके 2 विकेट।
राशिद खान दिए 4 ओवर में दिए 54 रन।
केकेआर के बल्लेबाजों ने जड़े 12 चौके और 12 छक्के।
गुजरात के पारी का 1-6 ओवर का हाल
शुबमन गिल ने पॉवरप्ले में खेली आतिशी पारी।
ऋद्धिमान साहा को आउट कर रसल ने दिया गुजरात को पहला झटका।
पॉवरप्ले में गुजरात ने बनाए 52 रन।
गिल ने हर्षित राणा के ओवर में लगाए 4 चौके।
गुजरात के पारी का 7-13 ओवर का हाल
गिल और हार्दिक पांड्या के बीच हुई शानदार पार्टनरशिप।
हार्दिक पांड्या का विकेट हर्षित राणा ने झटका।
शुबमन गिल अपने अर्धशतक से चुके और 49 रन बनाकर सुनील नारायण की गेंद पर हुए आउट।
कोलकाता के स्पिनरों ने मैच में कराई टीम की वापसी।
13 ओवर तक गुजरात ने बनाए 102 रन 3 विकेट के नुकसान पर।
गुजरात के पारी का 14-20 ओवर का हाल
डेविड मिलर ने किया केकेआर के स्पिनरों पर प्रहार।
विजय शंकर ने खेली आतिशी पारी।
शंकर ने बनाए 24 गेंदों में नाबाद 51 रन।
मिलर ने खेली 18 गेंदों में 32 रनों की पारी।
केकेआर ने कुल 15 चौके और 8 छक्के लगाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *