भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। जिसका दूसरा मुकाबला आज लखनऊ में खेला जा रहा है। भारत की कमान थी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के हाथों में, न्यूज़ीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर टॉस जीत के पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया जो कि गलत साबित हुआ। न्यूज़ीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए ताश के पत्तों की तरह गई।
भारतीय स्पिन गेंदबाजी के आगे कीवी बल्लेबाज बेबस नजर आए। आलम ये था की सिर्फ एक ही बल्लेबाज 15 से ज्यादा रन बना पाया। इसी बीच मैच में एक अजीब वाकया देखने को मिला।
Hardik Pandya को नहीं है खेल की इज्जत विपक्षी खिलाड़ी का मज़ाक उड़ाते दिखे
मैच के 13वां चल रहा था गेंदबाजी कर रहे थे दीपक हूडा, स्ट्राइक पर थे मार्क चैपमैन ओवर की चौथी गेंद हूडा ने थोड़ी खींच के फेंकी चैपमैन ने उसे रिवर्स स्वीप कर दिया गेंद बल्ले का सही से संपर्क नहीं हुआ, गेंद कुलदीप यादव के आगे जाकर गिरी कुलदीप उसे कैच नहीं कर पाए लेकिन कुलदीप ने समझबूझ दिखाते हुए बॉल को जल्दी से पकड़ के विकेट कीपर ईशान किशन की ओर फेंका और ईशान ने डंडे उड़ा दिए।
— binu (@binu02476472) January 29, 2023
चैपमैन रन लेने के लिए आगे बढ़े थे और समय पर वह क्रीज़ वह वापस नहीं आ सके जिसके चलते हैं वो अपना विकेट गंवा बैठे ये सब देखकर भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की भी हँसी नहीं रोक पा रहे थे क्योंकि वहाँ रन बनता ही नहीं था और चैपमैन ने बेवजह वहाँ रन लेने के चक्कर में अपना विकेट गंवा दिया था।