T20 वर्ल्ड कप शुरू होने में ज्यादा समय बाकी नहीं रह गया है. लेकिन इससे पहले भारतीय टीम को बहुत बड़ा झटका लगा है. भारतीय टीम का एक धुरंधर खिलाड़ी T20 वर्ल्ड कप से पहले चोटिल हो गया है. अब ये खिलाड़ी टी-20 वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाएगा. इस वजह से कप्तान रोहित शर्मा समेत भारतीय टीम के खिलाड़ियों की चिंता बढ़ चुकी है. यह भी एक बड़ा सवाल है कि T20 वर्ल्ड कप से चंद दिन पहले किसी खिलाड़ी के बाहर होने पर कौन सा खिलाड़ी शामिल होगा और कैसे तैयारियां पूरी होंगी.
T20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया से बाहर हुआ ये धुरंधर
T20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए हैं और इसी वजह से वह अब T20 वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाएंगे. बीसीसीआई के सूत्रों से यह जानकारी मिली है कि जसप्रीत बुमराह को बैक में स्ट्रेस फ्रैक्चर आया है. बुमराह ने कुछ दिन पहले ही चोट के बाद वापसी की थी. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध दो मैच खेलने के बाद फिर से उनकी पीठ में दर्द होने लगा.
उनकी चोट गंभीर बताई जा रही है और उन्हें 1 महीने तक आराम करना होगा. वैसे ऑस्ट्रेलिया की तेज रफ्तार पिचों पर जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित होते. बुमराह एशिया कप में भी भारतीय टीम के लिए नहीं खेले थे, क्योंकि वह उस समय चोटिल चल रहे थे.
अब कौन लेगा उनकी जगह
जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के बहुत ही महत्वपूर्ण गेंदबाज हैं और उनके बिना टीम इंडिया की गेंदबाजी ताकत कमजोर हो जाएगी. ऐसे में अब यह सवाल उठ रहा है कि T20 वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह की जगह कौन भारतीय टीम में शामिल होगा. वैसे मोहम्मद सिराज का नाम सामने आ रहा है. लेकिन देखना होगा कि क्या होता है.