T20 वर्ल्ड कप शुरू होने में बहुत ज्यादा दिन बाकी नहीं रह गए थे. लेकिन टीम इंडिया को इससे पहले ही बुरी खबर मिल गई. भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल होने की वजह से टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए. मिली जानकारी के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह को बैक में स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ है. इस वजह से उन्हें आराम की जरूरत है. हालांकि जसप्रीत बुमराह का चोटिल होना भारतीय टीम के लिए बहुत बड़ी मुसीबत साबित हो सकता है. उस खिलाड़ी के नाम की घोषणा भी कर दी गई है, जो जसप्रीत बुमराह की जगह T20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल हुआ है.
बुमराह की जगह इस गेंदबाज को मिली T20 वर्ल्ड कप टीम में जगह
जसप्रीत बुमराह की जगह T20 वर्ल्ड कप टीम में मोहम्मद सिराज को मौका दिया गया है. हाल ही में बीसीसीआई से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि जसप्रीत बुमराह की जगह दीपक चाहर या मोहम्मद शमी को शामिल किए जाने की चर्चा चल रही थी. लेकिन चयनकर्ताओं ने मोहम्मद सिराज को मौका देने का फैसला किया. वहीं शमी और चाहर स्टैंडबाई खिलाड़ी के रूप में ऑस्ट्रेलिया जाएंगे.
हाल ही में की थी बुमराह ने वापसी
जसप्रीत बुमराह को काफी लंबे समय तक ब्रेक मिला. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध T20 सीरीज के दूसरे मैच से मैदान पर वापसी की. वह दो मैच ही खेल पाए और फिर से उन्हें पीठ में दर्द की समस्या होने लगी. जसप्रीत बुमराह एशिया कप टूर्नामेंट में भी नहीं खेले थे, जिस वजह से भारतीय टीम एशिया कप से बाहर हो गई.
अब जसप्रीत बुमराह को फिर से रिहैब से गुजरना होगा. हालांकि टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह के बिना T20 वर्ल्ड कप जीतना बहुत मुश्किल नजर आता है. अब सारी उम्मीदें मोहम्मद सिराज पर टिकी हुई है, जिनका ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. अगर फिर से सिराज पहले जैसा कमाल करते हैं तो भारत का T20 वर्ल्ड कप जीतना लगभग तय है.