भारतीय टीम T20 वर्ल्ड कप में आज दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध मैच खेलने उतरेगी. इस मुकाबले को अगर भारतीय टीम जीत जाती है तो उसके लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की राह आसान हो जाएगी. अब तक भारतीय टीम दो मुकाबले जीत चुकी है. आज होने वाले मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों के निशाने पर कई बड़े रिकॉर्ड्स होंगे. आज के मैच में केवल विराट कोहली और रोहित शर्मा ही नहीं, बल्कि भुवनेश्वर कुमार भी इतिहास रच सकते हैं.
भारतीय खिलाड़ी लगाएंगे रिकॉर्ड्स की झड़ी
रोहित मचाएंगे धमाल
आज के मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. रोहित शर्मा अगर आज मैच में 5 छक्के लगाते हैं तो वह इंटरनेशनल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सीमित ओवर क्रिकेट में अपने 500 छक्के पूरे कर लेंगे. अब तक वह क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 422 मैच खेल चुके हैं और इस दौरान उन्होंने 495 छक्के लगाए हैं.
विराट भी करेंगे बड़ा कमाल
आज मैच में विराट कोहली भी इतिहास रचने की दहलीज पर हैं. विराट कोहली अगर आज मैच में 27 रन बनाते हैं तो वह ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे और सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ देंगे, जिन्होंने अपने करियर में ऑस्ट्रेलिया में 67 मैच खेले और इस दौरान 3300 रन बनाए. विराट अभी तक ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए 3274 रन ही बना पाए हैं.
भुवनेश्वर कुमार भी बना सकते हैं विश्व रिकॉर्ड
आज के मैच में भुवनेश्वर कुमार भी एक बड़ा विश्व रिकॉर्ड बना सकते हैं. भुवनेश्वर कुमार अगर आज दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध मैच में 1 मेडेन ओवर डालते हैं तो वह जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़कर दुनिया के पहले ऐसे गेंदबाज बन जाएंगे, जिसने T20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मेडेन ओवर फेंके हैं. बुमराह और भुवनेश्वर ने अब तक 9-9 मेडेन ओवर फेंके हैं.