पाकिस्तानी क्रिकेटर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. कभी वह अपने बयानों की वजह से सुर्खियां बटोरते हैं तो कभी उनकी अंग्रेजी का मजाक उड़ाया जाता है. एक बार फिर से एक पाकिस्तानी क्रिकेटर अपनी इंग्लिश को लेकर हंसी का पात्र बन गया. ये पाकिस्तानी क्रिकेटर इंग्लिश बोलने के चक्कर में अपनी ही नाक कटवा बैठा. अब हर तरफ उसकी हंसी उड़ रही है. यह वीडियो देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी.
इंग्लिश की वजह से पाकिस्तानी क्रिकेटर की उड़ रही हंसी
दरअसल, पाकिस्तान टीम इंग्लैंड के खिलाफ 1 दिसंबर से टेस्ट सीरीज खेलने वाली है. इस सीरीज की शुरुआत से पहले पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया. इसी दौरान पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह से इंग्लिश में कुछ सवाल पूछे गए थे. लेकिन इंग्लिश बोलते-बोलते उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया, जिस वजह से उनकी हंसीउड़ रही है.
उन्होंने कह दिया कि भाई मैं तो बस 30 पर्सेंट इंग्लिश जानता हूं और अब खत्म हो गई है. उनकी इस बात को सुनते ही वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिस वजह से अब नसीम शाह की हर तरफ हंसी उड़ रही है और हर कोई उनको ट्रोल कर रहा है.
रिपोर्टर ने नसीम शाह से एंडरसन की स्किल को लेकर एक सवाल पूछा था, जिस पर उन्होंने तुरंत रिपोर्टर को बीच में टोकते हुए अंग्रेजी में कहा- भाई मैं बस 30 पर्सेंट इंग्लिश जानता हूं. मेरी इंग्लिश अब खत्म हो गई है ओके. उनकी यह बात सुनकर वहां मौजूद लोग जोर-जोर से ठहाके लगाने लगे. इसके बाद नसीम ने कहा- मैंने आपको बताया, वो लीजेंड हैं. वो सब जानते हैं. उनको पता है कि विकेट कैसे हासिल करना है. उन्होंने पूरे विश्व में क्रिकेट खेला है और वह दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं.