भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज खत्म हो चुकी है. वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज खेला गया था, जो बारिश के चलते रद्द करना पड़ा. भारतीय टीम के वनडे सीरीज हारने के साथ ही अब ऐसा लगता है कि कुछ खिलाड़ियों का करियर समाप्त हो चुका है और शायद इन भारतीय खिलाड़ियों को अब कभी टीम इंडिया में खेलने का मौका ना मिले. आइए जानते हैं कौन से हैं वो भारतीय खिलाड़ी.
कुलदीप यादव
कुलदीप यादव को न्यूजीलैंड दौरे पर बिल्कुल भी खेलने का मौका नहीं मिला. ना तो वह T20 सीरीज के दौरान प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बने और शिखर धवन ने भी उन पर भरोसा नहीं किया और अब लगता है कि कुलदीप यादव का करियर खत्म हो चुका है और उन्हें आप शायद कभी खेलते हुए ना देख पाए.
संजू सैमसन
न्यूजीलैंड दौरे पर संजू सैमसन को केवल एक ही मैच में खेलने का मौका मिला था और उस मुकाबले में उन्होंने बेहतरीन पारी खेली थी. लेकिन फिर भी उन्हें भारतीय टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. संजू सैमसन को लगातार टीम से बाहर रखने पर ऐसे सवाल उठ रहे हैं कि क्या उनका करियर खत्म हो चुका है.
ऋषभ पंत
ऋषभ पंत पूरे न्यूजीलैंड दौरे पर खराब प्रदर्शन की वजह से लोगों के निशाने पर रहे हैं. ऋषभ पंत को तो टीम इंडिया से बाहर करने तक की मांग उठने लगी है और उनके प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा लगता है कि उनकी सीमित ओवर क्रिकेट से छुट्टी हो सकती है.