भारतीय टीम इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च में वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेलने में व्यस्त है. इस मुकाबले में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी और 219 रन बनाकर ही ढेर हो गई. तीसरे वनडे से स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया, जिस वजह से उनके फैंस नाराज है.
लेकिन इसी बीच भारतीय टीम में हो रहे पक्षपात का खुलासा हो गया है. दरअसल, हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखने के बाद से भारतीय टीम में खिलाड़ियों को लेकर किए जा रहे भेदभाव पर सवाल उठा रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद फैंस कह रहे हैं कि कि अच्छे खिलाड़ियों को टीम से बाहर रखा जा रहा है, जबकि चोटिल और आउट ऑफ फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों को लगातार टीम में खिलाया जा रहा है. यह सब गलत हो रहा है. खिलाड़ियों के साथ नाइंसाफी की जा रही है.
चोटिल होने के बावजूद खेल रहा ये खिलाड़ी
दरअसल, हाल ही में भारतीय टीम का एक वीडियो सामने आया है. यह वीडियो भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे मैच से सामने आया है. आप वीडियो में देख सकते हैं कि ऋषभ पंत न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम में मसाज करवाते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग ऐसा कह रहे हैं कि पंत मैच खेलने के लिए पूरी तरह से फिट नहीं थे. उनकी पीठ में कुछ तकलीफ थी. लेकिन फिर भी उन्हें लगातार खिलाया जा रहा है और संजू सैमसन को इस वजह से नजरअंदाज कर दिया गया.
OUT होने के बाद ड्रेसिंग रूम में मसाज कराते दिखे ऋषभ पंत pic.twitter.com/tDbdVV2gYX
— binu (@binu02476472) November 30, 2022
पंत की बात करें तो आज के मैच में वह 16 गेंदों में 10 रन बनाकर ही आउट हो गए और पूरे न्यूजीलैंड दौरे पर भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. वहीं संजू सैमसन की बात करें तो उन्हें एक मैच में मौका मिला था, जिसमें उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन भी किया था. लेकिन फिर भी उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.