भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की बेटी समायरा का आज जन्मदिन है. इस खास मौके पर आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने खास अंदाज में समायरा को जन्मदिन की बधाई दी. मुंबई इंडियंस ने सोशल मीडिया पर एक बढ़िया वीडियो शेयर किया, जो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह बेटी समायरा मुंबई इंडियंस टीम का हेलमेट पहने नजर आ रही है.
मुंबई इंडियंस ने वीडियो के साथ कैप्शन भी दिया, जिसमें लिखा- हमारी टीम की सबसे प्यारी सपोर्टर…. हैप्पी बर्थडे समायरा. इस वीडियो में रोहित शर्मा को भी टैग किया गया है और यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर कुछ ही देर में हजारों लाइक्स आ चुके हैं. फैंस लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
वैसे रोहित शर्मा की बेटी समायरा अक्सर सुर्खियों में रहती है. रोहित शर्मा अपनी बेटी के साथ मस्ती करते हुए अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट भी करते रहते हैं. रोहित शर्मा आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं और उनकी टीम पांच बार खिताब भी जीत चुकी है. हालांकि पिछले 2 सीजन मुंबई के लिए कुछ खास नहीं रहे.
One of the cutest #MumbaiIndians cheer we’ve ever heard! ☺️
Happy Birthday, Samaira #OneFamily #DilKholKe @ImRo45 MI TV pic.twitter.com/Gd2jZDkRKz
— Mumbai Indians (@mipaltan) December 30, 2022