भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का आज तड़के सुबह भयानक कार एक्सीडेंट हो गया, जिसमें उन्हें काफी चोटें आई हैं और उनका इलाज चल रहा है. ऋषभ पंत की जान खतरे से बाहर है. लेकिन एक्सीडेंट होने की वजह से उनको कई चोटें लगी है और इस वजह से वह लंबे समय तक मैदान से बाहर रह सकते हैं.
ऐसा बताया जा रहा है कि ऋषभ पंत की कार काफी तेज रफ्तार थी और डिवाइडर से टकरा गई. इस वजह से उनकी गाड़ी का भयानक एक्सीडेंट हो गया और उनकी कार में आग लग गई. किसी तरह से ऋषभ पंत कार से बाहर निकले और कुछ लोगों ने उनकी मदद की. हालांकि ऋषभ पंत का पहले भी ओवर स्पीड से गाड़ी चलाने की वजह से चालान कट चुका है.
इसी साल 22 फरवरी की रात को ऋषभ पंत की मर्सिडीज कार ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया था. उनकी कार ओवर स्पीड में दौड़ रही थी और इस वजह से उनके ऊपर 2000 रुपये का चालान भी लगा था, जो आज भी पेंडिंग है. इस साल 25 मई को भी पंत की कार पर ओवर स्पीड से गाड़ी चलाने के मामले में ₹2000 का जुर्माना लगा था.
अभी तक ऋषभ पंत की तरफ से चालानों की जुर्माना राशि की भरपाई नहीं की गई है और आज उनका फिर से एक्सीडेंट हो गया. पंत की हालत फिलहाल स्थिर है. लेकिन ऋषभ पंत के दाहिने पैर का लिगामेंट टूट गया है. वहीं उनके माथे पर दो कट आए हैं .इसके अलावा उनके दाहिने टखने और पैर में चोट लगी है. ऐसे में उनके लिए अब क्रिकेट के मैदान पर वापसी करना काफी मुश्किल होगा. उनका करियर भी खतरे में पड़ गया है.