इन क्रिकेटरों की मौत बनकर रह गई अनसुलझी गुत्थी, नहीं पता चल पाया हत्या थी या……

क्रिकेट जगह से जुड़े कुछ ऐसे किस्से हैं जिनके बारे में लोगों को कोई जानकारी नहीं है. क्रिकेट के मैदान पर आपने कई बार खिलाड़ियों को मरते हुए भी देखा होगा. लेकिन कुछ क्रिकेटर ऐसे रहे, जिनकी मौत की गुत्थी हमेशा के लिए अनसुलझी रह गई. यह तक पता नहीं चल पाया कि इनकी मौत हत्या थी या फिर कुछ और.

बॉब वूल्मर

बॉब वूल्मर इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर थे, जो पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच भी रहे. उनकी मौत बहुत ही रहस्यमय तरीके से हुई थी. जमैका के किंग्स्टन के एक होटल में बॉब वूल्मर का शव रहस्मयी तरीके से उनके कमरे से बरामद हुआ था. पहले तो लगा था कि उनकी मौत दम घुटने की वजह से हुई है. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि उनकी मौत प्राकृतिक कारणों से हुई थी. लेकिन असली रहस्य किसी को पता नहीं चल पाया.

मोहम्मद रहतुल्लाह

मोहम्मद रहतुल्लाह दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी थे. वह बाद में वह नामीबिया चले गए और क्रिकेट खेलने लगे. उन्होंने 2009 में अपना आखिरी मैच खेला था. लेकिन जब उनकी उम्र 45 साल की थी तो उन्हें कुछ बंदूकधारी डाकुओं ने गोलियों से छलनी कर दिया और उनकी जान ले ली.

नोमान हबीबो

नोमान हबीबो पाकिस्तान के क्रिकेटर थे, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया. लेकिन उनकी मौत बहुत रहस्यमई तरीके से हुई थी और उनकी मौत की गुत्थी आज तक अनसुलझी है. उन्हें 11 अक्टूबर 2011 को मृत अवस्था में पाया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *