महिला अंडर-19 विश्व कप 2023 में आज यानी 29 जनवरी को भारत बनाम इग्लैंड के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले को जीतकर भारतीय टीम ने विश्व कप के खिताब पर कब्जा जमा लिया है।
साल 2023 में भारतीय क्रिकेट की यह पहली सफलता है। भारत की महिला खिलाड़ियों ने मैच के दौरान बल्लेबाजी और गेंदबाजी से विपक्षी टीम के परखच्चे उड़ा कर रख दिए। कप्तान शेफाली का टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला एकदम सही साबित हुआ। इंग्लैंड सिर्फ 68 रन पर ऑल आउट हो गई और टीम इंडिया ने 7 विकेट शेष रहते मुकाबला और वर्ल्ड कप अपने नाम किया।
भारत ने जीता 7 विकेट से जीता फाइनल मुकाबला
भारत और इग्लैंड (INDWU19 vs ENGWU19) की टीम साउथ अफ्रीकी सरजमीं पर आज फाइनल मुकाबला खेलने के लिए आमने सामने हुई। दोनों टीम के बीच मैच के दौरान कांटे की टक्कर देखने को मिली। हालांकि, इस मैच को जीतकर भारतीय महिला टीम ने खिताब पर कब्जा जमाया। भारत की तरफ से गेंदबाजो ने पूरी मैच के दौरान गजब का प्रदर्शन किया। गेंदबाजो ने टीम को जीताने में किसी भी प्रकार की कोसो कसर नहीं छोड़ी। इग्लैंड ने भारत के सामने निर्धारित 20 ओवरो में सिर्फ 69 रनों का लक्ष्य रखा। जिसे भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर आसानी से हासिल किया। फाइनल में सौम्या तिवारी और गोंदिशा की 24 रन की पारियों के बूते भारत ने आसानी से हासिल कर लिया।
भारतीय टीम की शानदार गेंदबाजी
कप्तान शैफाली वर्मा ने टॉस जीतकर इग्लैंड (INDWU19 vs ENGWU19) की टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेाबीज करते हुए इग्लैंड की पूरी टीम ताश के पत्तो की तरह मात्र 68 रनों पर ही सिमट गई। इंग्लिश टीम की कोई भी बल्लेबाज भारत की धारधार गेंदबाजी का सामना नहीं कर पाया और सबसे ज्यादा 19 रन रियाना मैक्डोनाल्ड के बल्ले से निकले।
इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज ढाई के आकड़े तक भी नहीं पहुंच सकी। मैन इन ब्लू की तरफ से सबसे ज्याद 2-2 विकेट तितस साधु, अर्चना देवी और पारश्वी चोपड़ा ने लिए। इनके अलावा 1-1 विकेट मन्नत, शैफाली और सोनम यादव को मिले। वहीं भारत ने यह मुकाबला 8 विकेट से जीता।