VIDEO- ‘हर बार अपना पोपट बनवाते हैं पाक खिलाड़ी’, नसीम शाह के बाद पाक कप्तान ने कटाई नाक, स्टंप्स पर दे मारा बल्ला

शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान और अफगानिस्तान (PAK vs AFG) के बीच तीसरा टी20 मैच खेला गया जहाँ शादाब खान की कप्तानी में पाक टीम ने मैच को 66 रन से अपने नाम किया। हालांकि, तीसरा टी20 जीतने के बावजूद भी पाकिस्तान ये सीरीज 2-1 से हार गया क्योंकि शुरुआत के दो मैचों में अफ़ग़ानिस्तान को जीत मिली थी।

वहीं, इस मैच में एक ऐसा वाकया भी देखने को मिला, जिसको देखकर किसी की हंसी नहीं रुकेगी। इसका वीडियो पाकिस्तान के खेमे से आया है और ये काफी वायरल भी हो रहा है।

पाक कप्तान का बन गया पोपट
दरअसल, ये घटना 20 वें ओवर के पहले गेंद की है जहाँ पाकिस्तान के कप्तान शादाब खान बल्लेबाजी कर रहे थे। फरीद खान की गेंद पर वो बड़ा शॉट खेलना चाहते थे लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। स्लोअर गेंद को वो पढ़ नहीं पाए और गेंद उनके पेट से सीधा जा लगी।
इसके बाद वो अपना संतुलन खो बैठे और अपना बल्ला स्टंप्स पर मार बैठे। इस तरह से आउट होने के बाद वो काफी निराश दिखे। इस दौरान उन्होंने 16 गेंदों में 28 रनों की अहम पारी खेली जबकि गेंदबाजी करते हुए, उन्होंने 3 विकेट भी अपने नाम किये। उनके इस तरह से आउट होने का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

ऐसा रहा मैच का हाल
इस मैच (AFG vs PAK) में अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए शादाब खान की अगुवाई वाली पाकिस्तान 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए। इसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम ने 18.4 ओवर में 116 रन पर ऑलआउट हो गई और पाकिस्तान ने मैच को 66 रन से जीत लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *