VIDEO- “हमारी छोरियां तो छोरों से आगे निकल गईं”, भारत की महिला टीम के वर्ल्ड कप जीतने पर झूम उठे फैंस

आईसीसी महिला अंडर 19 T20 वर्ल्डकप का फ़ाइनल मुकाबला भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 29 जनवरी रविवार को Potchefstroom में खेला गया. जिसमें शेफाली वर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने 7 विकेट से इंग्लैंड को हरा दिया और विश्वकप अपने नाम कर लिया.

ऐसे में अब इस खिताबी जीत का जश्न पूरे भारत में धूम धाम से मनाया जा रहा है. इतना ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी अब महिला भारतीय टीम (Team India) की जमकर प्रशंसा की जा रही है. फैंस टीम की तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं.

Team India ने जीता महिला अंडर 19 विश्वकप

आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में महिला अंडर 19 भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) की कप्तान शेफाली वर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था. जोकि काफी असरदार साबित हुआ.

इंग्लैंड टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और सिर्फ 17.1 ओवर में ही 68 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. 69 रनों का साधारण से लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 7 विकेट और 6 ओवर शेष रहते हुई ही यह टारगेट हासिल कर लिया. जिसके बाद अब इस युवा टीम की पूरे विश्व में सरहाना की जा रही है. खासकर भारतीय फैंस इस समय फूले नहीं समा रहे है. तो आइये ऐसे में नज़र डालते हैं एक बार फैंस के रिएक्शंस पर.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *