VIDEO- दूसरे T20 में हार्दिक पांड्या इन 2 भारतीय खिलाड़ियों का कराएंगे डेब्यू, एक की बुमराह तो दूसरे की होती है धोनी से तुलना, न्यूजीलैंड की टीम में बढ़ी टेंशन

शुक्रवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला रांची में खेला गया जिसे कीवी टीम ने 21 रनों से अपने नाम किया और सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल की। अब सीरीज का दूसरा मुकाबला भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेला जाएगा।

टीम इंडिया के लिए दूसरा टी20 मैच काफी अहम होने वाला है क्योंकि अगर सीरीज में बने रहना है तो इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है। ऐसे में सीरीज में बने रहने के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या प्लेइंग 11 में दो ऐसे खिलाड़ियों को मौका देंगे, जिसमे से एक की धोनी से जबकि दूसरे की बुमराह से तुलना होती है। आइये जानते हैं, इन खिलाड़ियों के बारे में। बता दें कि ये इन दोनों का डेब्यू मैच भी हो सकता है।

जितेश शर्मा

भारत और न्यूजीलैंड के दूसरे टी20 मैच में ईशान किशन की जगह बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा को मौका मिल सकता है। क्रिकेट फैंस इस खिलाड़ी की तुलना एमएस धोनी के साथ करते हैं। अगर उन्हें कल के मैच में मौका मिलता है तो ये उनका डेब्यू मैच भी हो सकता है। जितेश को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भी चुना गया था लेकिन वो डेब्यू नहीं कर पाए।

घरेलू क्रिकेट में ये बल्लेबाज विदर्भ की तरफ से खेलता है। उन्होंने हाल में गुजरात के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप-डी मैच में 130 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और 53 गेंदों पर 4 चौके, 5 छक्के लगाते हुए 69 रन बनाए थे। बता दें कि उन्होंने अभी तक 17 फर्स्ट क्लास मैचों में कुल 632 रन बनाए हैं जिनमें 4 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, लिस्ट-ए के 47 मैचों में 2 शतक और 7 अर्धशतकों की मदद से वो कुल 1350 रन बना चुके हैं जबकि 76 टी20 मैचों में 1 शतक की मदद से 1787 रन बना चुके हैं।

मुकेश कुमार

भारत और न्यूजीलैंड के दूसरे टी20 मैच में अर्शदीप सिंह की जगह तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को मौका मिल सकता है। क्रिकेट फैंस इस गेंदबाज की तुलना जसप्रीत बुमराह से करते हैं। मुकेश श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भी टीम में चुने गए थे लेकिन उस समय भी कप्तान हर्दिक ने उन्हें मौका नहीं दिया था लेकिन अर्शदीप सिंह का जिस तरह का प्रदर्शन पहले टी20 में रहा है, उसको देखकर यही लगता है कि मुकेश कुमार को डेब्यू का मौका मिल सकता है।

बता दें कि आईपीएल 2023 के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने इस गेंदबाज को 5.50 करोड़ रुपये में खरीदा है। बिहार के गोपालगंज में जन्मे मुकेश कुमार बांग्लादेश-ए के खिलाफ खेली गई सीरीज में इंडिया ए के लिए खेले और 2 मैचों में उन्होंने कुल 9 विकेट लिए थे। उन्होंने अब तक खेले गए 35 फर्स्ट क्लास मैचों में 134 विकेट लिए हैं जबकि लिस्ट ए के 24 मैचों में 26 विकेट दर्ज हैं। वहीं, 23 टी20 मैचों में उनके नाम 25 विकेट दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *