हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का दूसरा मुकाबला खेला गया जिसमें भारतीय टीम के कप्तान हुए शर्मा ने 18 गेंदों में 12 रनों की पारी खेली. वह कुछ खास प्रदर्शन तो नहीं कर पाए. लेकिन उन्होंने इस पारी से एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया. वह अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में मार्टिन गुप्टिल को पीछे छोड़ दिया है. इसी के साथ अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में बड़ा फेरबदल हुआ है. आइए देखते हैं टॉप पांच बल्लेबाजों की सूची
रोहित शर्मा
अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा मार्टिन गुप्टिल को पीछे छोड़कर पहले नंबर पर आ गए हैं. उन्होंने अब तक 133 T20 मैचों में 125 पारियों में 32.10 की औसत से 3499 रन बनाए हैं. हिटमैन रोहित T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा 4 शतक लगाने वाले बल्लेबाज है, जबकि उन्होंने 27 अर्धशतक लगाए हैं.
मार्टिन गुप्टिल
लिस्ट में न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल दूसरे नंबर पर बने हुए हैं, जिन्होंने 121 T20 मैचों की 117 पारियों में 31.79 की औसत से 3497 रन बनाए हैं. वह T20 क्रिकेट में अब तक 2 शतक और 20 अर्धशतक लगा चुके हैं. उनका हाईएस्ट स्कोर 105 रन है.
विराट कोहली
भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर आते हैं. उन्होंने अब तक 100 T20 मैच खेले हैं और वह 92 पारियों में 49.89 की औसत से 3343 रन बना चुके हैं. वह टी-20 क्रिकेट में कोई भी शतक नहीं लगा पाए हैं, जबकि उन्होंने 30 अर्धशतक लगाए हैं.
पॉल स्टर्लिंग
पॉल स्टर्लिंग आयरलैंड के बेहतरीन बल्लेबाज हैं जो इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आते हैं. इन्होंने अभी तक 114 T20 मैच खेले हैं, जिनकी 113 पारियों में 28.67 की औसत से 3011 रन बनाए हैं. T20 क्रिकेट में उन्होंने 1 शतक और 20 अर्धशतक लगाए हैंय
एरोन फिंच
ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन बल्लेबाज एरोन फिंच इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर आते हैं, जो कि 92 टी-20 मैचों की 92 पारियों में 35.24 की औसत से 2855 रन बना चुके हैं. उनके टी-20 क्रिकेट में 2 शतक और 17 अर्धशतक दर्ज हैं.