टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को पहले T20 मैच में हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है. इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने भारत को जीत के लिए 107 रन का लक्ष्य दिया था. लेकिन टीम इंडिया ने 20 गेंद शेष रहते ही 2 विकेट खोकर 110 रन बना लिए और मुकाबला जीत लिया. भारतीय टीम ने इस जीत के साथ ही एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल कर ली. टीम इंडिया क्रिकेट इतिहास में पहली बार यह कारनामा कर पाई.
टीम इंडिया ने किया बड़ा कमाल
भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध पहला टी-20 मैच जीतकर इतिहास रच दिया. भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार तीन अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में जीत हासिल की है. इससे पहले कभी भी टीम इंडिया यह कमाल नहीं कर पाई थी. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक 19 टी-20 मैच खेले जा चुके हैं. लेकिन भारत ने जीत की हैट्रिक पहली बार लगाई है.
टीम इंडिया ने इससे पहले दक्षिण अफ्रीका को इसी साल 14 जून को विशाखापट्टनम T20 में और 17 जून को राजकोट टी20 में हराया था और भारत ने 28 सितंबर को दक्षिण अफ्रीका को एक और मैच में हराया और इस तरह टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका की टीम के खिलाफ T20 में जीत की हैट्रिक लगाकर बड़ा कारनामा कर दिया. 16 सालों में टीम इंडिया पहली बार यह कमाल कर पाई.
इन खिलाड़ियों ने जीता दिल
दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन बहुत ही बेहतरीन रहा. अक्षर पटेल ने तो 4 ओवर में केवल 16 रन दिए और 1 विकेट भी निकाला. अर्शदीप सिंह भी 3 विकेट चटकाने में सफल रहे. वहीं दीपक चार ने दो बल्लेबाजों को आउट किया और हर्षल पटेल भी बेहतरीन प्रदर्शन करने में सफल रहे. सूर्यकुमार यादव ने 33 गेंदों में 50 रन की तूफानी पारी खेलकर धमाका कर दिया.