IND vs SA: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की सुरक्षा में हुई बड़ी चूक, स्टेडियम में घुस आया अनजान शख्स और

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बुधवार को T20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया, यह मैच काफी रोमांचक रहा. इस दौरान पूरा स्टेडियम भरा हुआ था. भारतीय फैंस को मैच में काफी मजा आया. कप्तान रोहित शर्मा को देखने के लिए लोगों में काफी उत्साह था. लेकिन इस मैच के दौरान कप्तान रोहित शर्मा की सुरक्षा में बड़ी चूक भी हुई. एक अनजान शख्स उनके पास तक पहुंच गया और उसने अपनी सारी हदें पार कर दी.

रोहित शर्मा के पास पहुंच गया अनजान शख्स

भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच के दौरान मैदान पर बहुत हैरान करने वाली घटना हुई. एक अनजान शख्स रोहित शर्मा से मिलने मैदान पर पहुंच गया. उसने अपनी सारी सीमाएं पार कर दी. रोहित शर्मा की सुरक्षा में यह बड़ी चूक हो गई, जिस वजह से उनके फैंस थोड़ा चिंतित हो गए.

दरअसल, जब भारत ने दक्षिण अफ्रीका को मैच में हरा दिया तो एक फैन स्टेडियम से मैदान में पहुंच गया. यह फैन रोहित शर्मा से मिलना चाहता था. इसी वजह से उसने अपनी सारी सीमाएं पार कर दी. रोहित शर्मा के पास पहुंचकर इस फैन ने उनके पैर छुए. हालांकि अब इस वजह से आगे चलकर इस शख्स को परेशानी झेलनी पड़ सकती है. उस पर स्टेडियम में आने पर बैन लगाया जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो यह शख्स कभी भी दोबारा स्टेडियम में जाकर टीम इंडिया का कोई मैच नहीं देख पाएगा.

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटनाएं

वैसे फैंस का इस तरह से मैदान पर आकर अपने चहेते खिलाड़ियों से मिलने की घटनाएं कोई नई नहीं है. इससे पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है. अपने चहेते क्रिकेटरों से मिलने के लिए फैन अक्सर सारी हदें पार कर जाते हैं. हालांकि, स्टेडियम प्रशासन की तरफ से अभी तक किसी भी तरह की कोई शिकायत या कार्रवाई की बात उस फैन पर करने की बात सामने नहीं आई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *