भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को यानी कि कल तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला क्राइस्टचर्च में खेला जाना है. फिलहाल भारतीय टीम इस वनडे सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही है. ऐसे में टीम इंडिया हर हाल में यह मुकाबला जीतकर सीरीज ड्रॉ करना चाहेगी. लेकिन टीम इंडिया के लिए इस मैच को आसान जीतना आसान नहीं होगा.
भारतीय टीम भले ही शानदार प्रदर्शन कर ये मैच जीत जाए. लेकिन ऐसा होता हुआ नहीं दिख रहा है क्योंकि मौसम वैज्ञानिकों ने इस मैच के दौरान मौसम को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक भारत न्यूजीलैंड के बीच होने वाले आखिरी वनडे मैच के दौरान 70% तक बारिश की संभावना है. अगर तीसरा वनडे मैच बारिश की वजह से रद्द होता है तो टीम इंडिया यह सीरीज हार जाएगी.
टीम इंडिया तीसरे मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकती है. खराब प्रदर्शन के चलते कप्तान शिखर धवन, ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर सकते हैं. उनकी जगह संजू सैमसन को मौका मिल सकता है. इसके अलावा पहले वनडे मुकाबले में खूब रन लुटाने वाले यूज़वेंद्र चहल की जगह कुलदीप यादव की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (उपकप्तान), श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर और कुलदीप यादव।