T20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया के प्रदर्शन को लेकर तरह-तरह के सवाल खड़े हो चुके हैं. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन इस वर्ल्ड कप में बहुत ही निराशाजनक रहा. वह काफी लंबे समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. ऐसे में रोहित शर्मा के टीम इंडिया में होने पर कई दिग्गजों और क्रिकेट प्रेमियों ने सवाल खड़े किए. फिलहाल तो रोहित शर्मा की कप्तानी और उनकी टीम इंडिया में जगह खतरे में नजर आ रही है.
एक तरफ जहां रोहित शर्मा लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं कई युवा बल्लेबाज घरेलू क्रिकेट में धमाल मचा रहे हैं. ऐसे में रोहित शर्मा की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है.
हाल ही में ऋतुराज गायकवाड ने विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र की तरफ से खेलते हुए 159 गेंदों में 220 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 16 छक्के लगाए. इस पारी के दौरान खास बात यह रही कि गायकवाड ने विरोधी टीम उत्तर प्रदेश के स्पिन गेंदबाज शिवा सिंह के एक ओवर में लगातार 7 छक्के जड़ दिए और फैंस का दिल जीत लिया. दरअसल इस ओवर में शिवा सिंह ने एक नो बॉल फेंकी जिस पर भी ऋतुराज गायकवाड ने छक्का लगाया.
ऋतुराज गायकवाड भारतीय टीम के लिए 1 वनडे मैच और 9 T20 मैच खेल चुके हैं. उन्होंने पिछले साल ही टीम इंडिया में डेब्यू किया था. लेकिन उनको ज्यादा मौके नहीं मिले हैं.
घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद गायकवाड काफी चर्चा बटोर रहे हैं और फैंस तो उनको रोहित शर्मा की जगह टीम इंडिया में शामिल करने की बात करने लगे हैं. अगर आने वाले समय में भी गायकवाड का ऐसा ही प्रदर्शन जारी रहता है तो यह तो निश्चित है कि रोहित शर्मा अपनी जगह गवां देंगे और गायकवाड को उनकी जगह मौका मिलेगा.