रोहित VS कोहली : कोहली ने खेले हैं 100 T20I मैच, देखें शुरुआती 100 मैचों में किसने बनाए सबसे ज्यादा रन और अर्धशतक

एशिया कप का दूसरा मुकाबला बीते रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को एक बार फिर से 5 विकेट से करारी शिकस्त दी. बता दें कि यह विराट कोहली के करियर का 100वां अंतरराष्ट्रीय T20 मैच था.

विराट कोहली 100 अंतरराष्ट्रीय T20 मैच खेलने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. विराट कोहली से पहले रोहित शर्मा ने 100 T20 मैच खेलने का आंकड़ा छुआ था. आज की इस पोस्ट में हम आपको रोहित शर्मा और विराट कोहली के शुरुआती T20 मैच के आंकड़े बताने जा रहे हैं.आइए देखते हैं शुरुआती 100 टी-20 मैचों में विराट और रोहित में से किसने शानदार प्रदर्शन किया

विराट कोहली के शुरुआती 100 टी-20 मैचों के आंकड़े

भारतीय टीम के मौजूदा बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अब तक कुल 100 टी20 मैच खेले हैं, जिनकी 92 पारियों में 49.89 की औसत से 3343 रन बना चुके हैं. फिलहाल वो सबसे ज्यादा T20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर हैं. विराट कोहली T20 क्रिकेट में एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं, जबकि वह 30 अर्धशतक लगाने में सफल रहे हैं. उनका टी-20 क्रिकेट में हाईएस्ट स्कोर नाबाद 94 रन है.

रोहित शर्मा के शुरुआती 100 टी-20 मैचों के आंकड़े

रोहित शर्मा ने अपने करियर के शुरुआती 100 टी-20 मैचों में 32.52 की बेहतरीन औसत से 2537 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 22 अर्धशतक लगाए. उनका हाईएस्ट स्कोर 118 रन रहा. फिलहाल रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं.

इन आंकड़ों को देखकर पता चल गया होगा कि विराट और रोहित में से किसने शुरुआती 100 टी-20 मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *