बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध सीरीज के पहले टी-20 मैच में भारत की तरफ से दो बल्लेबाजों केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने धमाल मचाया. इन दोनों ने ही नाबाद अर्धशतकीय पारियां खेली और टीम इंडिया को जीत दिलाकर नाबाद पवेलियन लौटे. राहुल ने बतौर ओपनर 56 गेंदों में 51 रन की पारी खेली, तो वहीं सूर्यकुमार यादव ने 33 गेंदों में 50 रन बनाए.
हर तरफ इन दोनों बल्लेबाजों की ही चर्चा हो रही है. दोनों के फैंस अपने-अपने फेवरेट को बेहतरीन बल्लेबाज बता रहे हैं. ये दोनों बल्लेबाज अब तक भारतीय टीम के लिए काफी मैच खेल चुके हैं. लेकिन इन दोनों में से कौन बेहतरीन बल्लेबाज है. आइए देखते हैं दोनों के आंकड़े.
केएल राहुल का T20 में प्रदर्शन
केएल राहुल ने भारतीय टी-20 टीम में 2016 में डेब्यू किया था. तब से लेकर अब तक केएल राहुल भारत के लिए 65 T20 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 2080 रन बनाए हैं और दो शतक भी लगाए हैं. टी-20 में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 110 रन का रहा है. उनका बल्लेबाजी औसत भी 39.24 का रहा है.
सूर्यकुमार यादव का T20 में प्रदर्शन
सूर्यकुमार यादव ने भारतीय टीम के लिए पिछले साल अंतरराष्ट्रीय टी-20 में डेब्यू किया था. अब तक वह टीम इंडिया के लिए कुल मिलाकर 32 टी-20 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 976 रन बनाए हैं और 1 शतक लगाया है. उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी 117 रन की रही है और उनका औसत 39.04 का.