नया साल शुरू होने वाला है और हर कोई नए साल का जश्न मनाने की तैयारियों में जुट गया है. लेकिन नए साल की शुरुआत से पहले ही भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को बड़ी खुशखबरी मिली है. आईसीसी की तरफ से उन्हें बड़ा इनाम दिया जा सकता है और इस खबर को सुनकर सूर्यकुमार यादव भी खुशी से झूम उठेंगे. आइए जानते हैं कि आखिर क्या है पूरा माजरा.
दरअसल, सूर्यकुमार यादव को आईसीसी ने टी-20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 पुरस्कार के लिए नामांकित किया है. उनके अलावा इंग्लैंड के सैम करन, जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा और पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को भी इस अवॉर्ड के लिए नामांकित किया गया है और इन सभी में से किसी एक क्रिकेटर को आईसीसी प्लेयर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित करेगी.
वैसे सूर्यकुमार यादव इस अवार्ड के प्रबल दावेदार नजर आ रहे हैं क्योंकि साल 2022 में T20 फॉर्मेट में उन्होंने एक हजार से ज्यादा रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट भी 187 से ज्यादा का रहा. उन्होंने T20 फॉर्मेट में 68 छक्के लगाए. इसके अलावा 2 शतक और 9 अर्धशतक भी लगाए. T20 वर्ल्ड कप की बात करें तो उन्होंने 239 रन बनाए थे.
ऐसे में अगर सूर्यकुमार यादव को आईसीसी T20 प्लेयर ऑफ द ईयर का अवार्ड देती है तो उनके लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि होगी. भारत की तरफ से बहुत कम खिलाड़ी ही इस अवार्ड को जीत सके हैं. हालांकि उन्हें मोहम्मद रिजवान और सैम करन से कड़ी टक्कर मिल सकती है.