अगले साल होने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए BCCI ने घोषित की 15 सदस्यीय टीम, 17 महीने बाद हुई इस खिलाड़ी की वापसी, देखें टीम

अगले साल दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी में फरवरी महीने में महिलाओं का T20 वर्ल्ड कप खेला जाने वाला है, जिसके लिए बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है और इस टीम में 17 महीने से बाहर चल रही खिलाड़ी की भी वापसी हुई है. महिला T20 वर्ल्ड कप का आयोजन 10 से 26 फरवरी के बीच होगा. आइए देखते हैं कि टीम की कप्तानी किसे मिली और कौन-कौन टीम में शामिल किया गया है.

17 महीने बाद इस खिलाड़ी की हुई वापसी

T20 वर्ल्ड कप टीम में शिखा पांडे को भी जगह मिली है, जिन्होंने अपना आखिरी मैच अक्टूबर 2021 में खेला था. इसके बाद से वह टीम से बाहर चल रही थी. उन्होंने भारतीय टीम के लिए अब तक तीन टेस्ट, 55 वनडे और 56 टी20 मैच खेले हैं.

ये हैं कप्तान और उपकप्तान

टीम की कमान हरमनप्रीत कौर को सौंपी गई है, वहीं उप कप्तानी की जिम्मेदारी स्मृति मंधाना संभालेंगी. जेमिमाह रोड्रिग्स को भी वर्ल्ड कप टीम में जगह मिली है, तो वही पूजा वस्त्रकार को भी टीम में चुना गया है. हालांकि उनके शामिल होना उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा.

ये है 15 सदस्यीय टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्रकार, राजेश्वरी गायकवाड़ और शिखा पांडे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *