भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3 मैचों की रोमांचक T20I सीरीज़ का पहला मुकाबला 27 जनवरी शुक्रवार को रांची में खेला जा रहा है. जिसमें टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है. जोकि काफी असरदार रहा.
भारतीय टीम ने शानदार गेंदबाज़ी का प्रदर्शन किया. न्यूज़ीलैंड ने पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए. हालांकि आखिरी ओवर में डैरिल मिचेल ने युवा तेज़ तर्रार गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह की जमकर धुनाई की. जिस बीच कुलदीप यादव से भी एक मिसफील्ड हुई. जिसके बाद कप्तान हार्दिक पंड्या का चेहरा देखने वाला था. वहीं अब इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
कुलदीप की गलती पर Hardik Pandya की उतरी शक्ल
दरअसल, कीवी टीम की पारी का 20वां यानी आखिरी ओवर भारत की तरफ से युवा तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह डाल रहे थे. जिनकी ताबड़तोड़ अंदाज़ में बल्लेबाज़ी कर रहे डैरिल मिचेल ने जमकर पिटाई की. सिंह के उस ओवर में मिचेल ने 3 छक्के और 1 चौका भी लगाया.
वहीं इसी दौरान ओवर के पांचवी गेंद पर मिचेल ने किसी तरह गेप में शॉट खेला और दो रन दौड़ने की कोशिश की. ग़ौरतलब है कि गेंद कुलदीप यादव के हाथों में गई. अगर कुलदीप गेंद पकड़ लेते तो शायद मिचेल दो रन नहीं ले पाते. लेकिन उनसे मिस फील्ड हो गई. जिसके बाद मिचेल ने दो रन लिए. जिससे कप्तान हार्दिक पंड्या बिल्कुल खुश नहीं थे. जोकि उनके चेहरे से साफ पता लग रहा था. ऐसे में अब इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
— Rahil Sayed (@RahilSa79122772) January 27, 2023
शानदार रहा कुलदीप यादव का प्रदर्शन
अनुभवी लेफ्ट आर्म चाइनामैन गेंदबाज़ कुलदीप यादव का प्रदर्शन न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले T20I मुकाबले में शानदार रहा. उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 4 की ज़बरदस्त इकॉनमी से गेंदबाज़ी करते हुए महज़ 20 रन देकर ग्लेन फिलिप्स के रूप में एक बड़ा विकेट झटका है.
कुलदीप यादव मौजूदा समय में ज़बरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. वह वनडे और T20 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. जिसके चलते उन्हें अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के ऊपर टीम में खिलाया जा रहा है.