VIDEO- कीवी खिलाड़ी संग LIVE मैच में अंग्रेजों ने की बेईमानी, अंपायर ने भी दिया धोखा, क्रीज़ पर पहुंचने के बावजूद रन आउट होकर लौटा पवेलियन

इतिहास में क्रिकेट में अजीबोगरीब घटनाएं हुई हैं और अभी भी ये देखने को मिल रही हैं। इसी कड़ी में एक और वाकया जुड़ गया है। जोकि न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में नजर आया। न्यूज़ीलैंड के राजधानी वेलिंग्टन में दोनों टीमों के दरमियान दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी और फाइनल मुकाबला खेला गया। जहां बल्लेबाज क्रीज़ में आने के बावजूद रन आउट हो गया।

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में हुई Michael Bracewell के साथ बेईमानी

ये घटना है न्यूज़ीलैंड टीम की पारी की और बल्लेबाज का नाम है माइकल ब्रेसवेल। दरअसल, हुआ ये कि कीवी टीम की दूसरी पारी के दौरान माइकल 8 रन बनाकर खेल रहे थे। इस दौरान उन्होंने स्ट्राइक रोटेट करने और एक रन बटरोने के लिए दौड़ लगाई। लेकिन रन लेते समय उनका एक पैर और बल्ला हवा में ही रह गया। इसका फायदा उठाते हुए इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने गेंद को स्टंप पर मार दिया और उन्होंने रन आउट कर दिया। हालांकि, ऐसे में किसी को समझ नहीं आया कि वह आउट हुए या नहीं। इसलिए वीडियो को स्लोमो में चलाया गया और फिर पता चला कि वह रन आउट हो गए हैं। विकेट खोने के बाद ब्रेसवेल काफी निराश दिखाई दिए।

ऐसा रहा मैच का हाल

अगर मैच की बात करें तो इंग्लिश टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 435 रन बनाकर पारी घोषित की। जिसका पीछा करते हुए कीवी टीम पहली पारी में 209 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इसके बाद मेहमान टीम ने टिम साउथी को फॉलोऑन के लिए आमंत्रित किया। दूसरी पारी में केन ने आतिशी शतकीय पारी खेल टीम को शानदार लीड दिलाई। उन्होंने 12 चौके जड़ते हुए 132 रन बनाए। उनकी इस पारी की मदद से टीम ने 483 रन का स्कोर खड़ा किया। हालांकि, इसमें सलामी बल्लेबाज टॉम लेथम (83) और ड्वेन कॉनवे (61)समेत टॉम बंडेल (90) अहम योगदान रहा। इसके जवाब में इंग्लैंड टीम ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान पर 48 रन हासिल कर लिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *