VIDEO- इंग्लैंड को हराने के बाद रो पड़ी पूरी न्यूजीलैंड टीम, विलियमसन भी नहीं रख पाए काबू

ब्रैंडन मैक्कुलम के कोच बनने के बाद इंग्लैंड के टेस्ट क्रिकेट खेलने का अंदाज बदल गया है. इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट को टी 20 के अंदाज में खेलता है और अबतक बैजबॉल स्टाइल क्रिकेट का फायदा इंग्लैंड को टेस्ट में जबरदस्त तरीके से हुआ था. इंग्लैंड के टेस्ट खेलने के तरीके को दूसरे देश फॉलो करने लगे थे लेकिन अब इंग्लैंड के टेस्ट खेलने का तरीका उसी पर भारी पड़ गया है वो भी उनके कोच मैक्कुलम के देश न्यूजीलैंड के खिलाफ.

1 रन से हारी इंग्लैंड

न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को वेलिंगटन में खेले गए दूसरे टेस्ट में जीत के लिए 258 रन का लक्ष्य दिया था. टेस्ट के पांचवे दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 79 ओवर में 210 रन चाहिए थे और उनके पास 9 विकेट शेष थे. इंग्लैंड आसानी से खेलते हुए इस लक्ष्य को हासिल कर सकती थी लेकिन इंग्लैंड को तो बैजबॉल का भूत सवार था. मैच जल्दी जीतने के चक्कर में इंग्लैंड अपने सारे विकेट 256 पर गंवा बैठी और मैच 1 रन से हार गई. जो रुट एक मात्र ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने क्रीज पर टिकने की हिम्मत दिखाई और 95 रन की पारी खेली. टेस्ट क्रिकेट में 1 रन से जीत की ये दूसरी घटना है इसके पहले वेस्टइंडीज ने 1993 में ऑस्ट्रेलिया को एडिलेड में 1 रन से हराया था.

न्यूजीलैंड की इस जीत में 36 वर्षीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नील वैग्नर (Kane WilliamsonNeil Wagner) की बड़ी भूमिका रही. वैग्नर ने 15.2 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 62 रन देकर 4 विकेट झटके. इसमें ओली पोल, जो रुट और कप्तान बेन स्टोक्स के विकेट शामिल थे. इसके बाद आखिरी विकेट के रुप में जेम्स एंडरसन को विकेटकीपर के हांथो कैच कराकर न्यूजीलैंड की 1 रन से जीत की स्क्रिप्ट लिख दी. कप्तान साउदी ने 3 जबकि मैट हेनरी ने 2 विकेट लिए. इस यादगार जीत के बाद कीवी खिलाड़ी अपने जज़्बातों पर काबू नहीं रख पाए और एक दूसरे को गले लगाकर भावुक हो गए. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *