इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच 2 टेस्ट मैचों की रोमांचक सीरीज खेली गई।सीरीज का पहला मुकाबला इंग्लैंड से शानदार तरीके से अपने नाम किया था। सीरीज का दूसरा मैच वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व मैदान पर खेला गया।जो आखिरी दिन जाकर खत्म हुआ। आखिरी दिन इंग्लैंड को जीतने के लिए 210 रनों की दरकार थी। उनके हाथों में 9 विकेट बचे थे।
जिस तरह की क्रिकेट इंग्लैंड टीम खेल रही है उसे देख के लग रहा था। ककुह ही घंटों में इंग्लैंड इस मैच को अपने नाम कर लेगी। लेकिन न्यूज़ीलैंड की टीम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए बड़े ही नाजुक मोडपर आकार 1 रन से मैच जीत लिया। इस रोमांचक जीत का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
इंग्लैंड की टेस्ट टीम में जबसे कोच और कप्तान बदले हैं तबसे उनके खेलना का तरीका भी बदल गया है। बेन स्टोक्स (Ben Stokes) और ब्रैंडन मैक्कुलम (Brendon Mccullum) ने जबसे टीम की बागडोर संभाली है टीम कोई मैच नहीं हारी है।
न्यूज़ीलैंड दौरे पर पहली बार बेन स्टोक्स और ब्रैंडन मैक्कुलम की कोच कप्तान की जोड़ी कोई मैच हारी है। न्यूज़ीलैंड के कप्तान टिम सऊदी की कप्तान में ये उनकी पहली जीत है। चौथी पारी में इंग्लैंड को न्यूज़ीलैंड ने 258 रनों का टारगेट दिया था। चेस करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी रही। आखिरी दिन टीम को जीत के लिए 210 रन चाहिए थे और 9 विकेट हाथ में थे।
दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने एक बार फिर शानदार पारी खेली लेकिन शतक से ठेक पहले स्कूप शॉट खेलने के चक्कर में 95 रन पर आउट हो गए। निचले क्रम में बेन फोक्स और बेन स्टोक्स ने 35-33 रनों का अच्छा योगदान दिया लेकिन जीत के लिए वो काफी नहीं था।
नील वैगनर ने ताबड़तोड़ गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम को 1 रन से मैच जिता दिया। जीतने के न्यूज़ीलैंड के सभी खिलाड़ी आपस में बहुत देर तक गले लगे रहे। जिससे पता चलता है ये जीत उनके लिए क्या मायने रखती है। इस शानदार जीत के जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है।
बेन स्टोक्स हार के बाद भी खुश दिखे
इंग्लैंड के कॅप्टन बेन स्टोक्स इस रोमांचक मैच को गँवाने के बाद पवेलियन से ग्राउन्ड पर आते हुए खुश दिखे। उनकी टीम के आखिरी बल्लेबाजों ने जिस तरह अंत तक लड़ाई की वो वाकई काबिल ए तारीफ था। स्टोक्स ने पाकिस्तान दौरे पर आक्रामक अंदाज से खेलेते हुए सीरीज 3-0 से अपने नाम की थी।
वहाँ एक मैच में प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद स्टोक्स ने कहा था हम टेस्ट मैच को बोरिंग नहीं बनाना चाहते। हम परिणाम के लिए खेलते हैं। अब चाहे वो हमारे खिलाफ ही क्यों न हो। इस बार परिणाम स्टोक्स की टीम के खिलाफ ही रहा।
TEST CRICKET AT ITS BEST!
What a victory for New Zealand, after following on! pic.twitter.com/ShtVwUVSCj
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 28, 2023