अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में 20 ओवरों में बल्लेबाज आसानी से अपनी टीम के लिए 200 रन बना जाते हैं. लेकिन कई मैच ऐसे होते हैं, जब बल्लेबाजों की किस्मत साथ नहीं देती और पूरी टीम 100 रन भी नहीं बना पाती है. आज की इस पोस्ट में हम आपको अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में 70 रनों के भीतर ढेर होने वाली दुनिया की टॉप 5 टीमों के बारे में बताने जा रहे हैं. आइए जानते हैं
वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज की टीम T20 क्रिकेट में कई बार 70 रनों के भीतर ढेर हुई है. इस टीम का सबसे न्यूनतम स्कोर 45 रन है. इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 8 मार्च 2019 को एक मैच खेला गया था जिसमें वेस्टइंडीज की टीम 45 रनों पर ढेर हो गई थी. इसके अलावा वेस्टइंडीज की टीम कई बार 70 रनों से पहले ही ऑल आउट हो चुकी है.
न्यूजीलैंड
लिस्ट में न्यूजीलैंड की टीम का नाम भी शामिल है जो कि दो से तीन बार 70 रनों के स्कोर बनाने से पहले ही ढेर हुई है. बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम 1 सितंबर 2021 को बांग्लादेश के विरुद्ध टी-20 मुकाबले में 16.5 ओवरों में 60 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी. इसके अलावा श्रीलंका के विरुद्ध मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम 60 रन बनाकर ढेर हो गई थी.
ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया जैसी खतरनाक टीम का इस लिस्ट में नाम होना बहुत ही शर्म की बात है. 9 अगस्त 2021 को मीरपुर में बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम 13.4 ओवरों में 62 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी.
बांग्लादेश
बांग्लादेश की टीम 26 मार्च 2016 को न्यूजीलैंड के विरुद्ध खेले गए टी-20 मुकाबले में 15.4 ओवर में महज 70 रन ही बना पाई थी. इस मुकाबले में बांग्लादेश को करारी हार झेलनी पड़ी थी.
नीदरलैंड
नीदरलैंड की टीम अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में कई बार 50 रनों से पहले ही ढेर हो गई है. साल 2014 में श्रीलंका और नीदरलैंड के बीच हुए मुकाबले में नीदरलैंड की टीम सिर्फ 39 रन ही बना पाई थी.
वहीं अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट में बात करें भारत के न्यूनतम स्कोर की तो उसका न्यूनतम स्कोर 74 रन है. साल 2008 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए टी-20 मुकाबले में भारत की टीम ने 17.3 ओवरों में 74 रन बनाए थे. इसके अलावा पाकिस्तान की टीम का न्यूनतम स्कोर 74 रन है. 2012 में वह ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध टी-20 मुकाबले में 19.1 ओवर में 74 रन बनाकर ऑल आउट हुई थी.