IPL 2023 में विराट-रोहित से भी महंगे बिक सकते हैं ये 3 भारतीय धुरंधर, इनको खरीदने के लिए सभी टीमों में मची होड़

रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही भारतीय क्रिकेट जगत का बड़ा नाम हैं और आईपीएल में इन दोनों को लोग बहुत पसंद करते हैं. ये दोनों आईपीएल के महंगे खिलाड़ियों में शुमार है. लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन में अब पहले जैसी बात नहीं रह गई और आईपीएल में केवल बड़े खिलाड़ियों पर ही पैसा खर्च नहीं किया जाता, बल्कि टीम संतुलन भी बनाना होता है. मौजूदा समय में कुछ युवा खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनको आईपीएल 2023 में मोटी रकम में खरीदा जा सकता है. इन खिलाड़ियों को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजी टीमों में होड़ मची हुई है.

रजत पाटीदार

रजत पाटीदार को आपने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए देखा होगा. उन्हें आरसीबी ने खेलने के ज्यादा मौके नहीं दिए. लेकिन हाल ही में घरेलू क्रिकेट में उन्होंने कई बेहतरीन पारियां खेली हैं और सबको हैरान कर दिया है. अब रजत पाटीदार को आईपीएल 2023 के लिए मोटी रकम में खरीदने के लिए फ्रेंचाइजी टीमों के बीच होड़ मची रहेगी.

मोहसिन खान

मोहसिन खान बहुत ही बेहतरीन गेंदबाज हैं, जिन्होंने आईपीएल 2022 में 9 मैचों में 14 विकेट चटकाए. उनका इकॉनामी भी 6 से कम का रहा. वह बहुत ही टैलेंटेड खिलाड़ी हैं और उन्हें आईपीएल 2023 के लिए फ्रेंचाइजी टीमों को मोटी रकम में खरीदना पड़ेगा, क्योंकि टीमों के बीच मोहसिन खान को खरीदने के लिए जंग छिड़ सकती है.

जीतेश शर्मा

जीतेश शर्मा को आईपीएल 2023 में तो पंजाब किग्स ने मौके नहीं दिए और उनकी प्रतिभा को नजरअंदाज किया. लेकिन उनके टैलेंट के चलते आईपीएल 2023 के लिए नीलामी में उन पर बड़ी बोली लग सकती है और वह विराट-रोहित जैसे खिलाड़ियों से भी महंगे बिक सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *