बीसीसीआई ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की T20 सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय T20 टीम की घोषणा कर दी गई है. भारत की नई T20 टीम में काफी बदलाव हुए हैं. कुछ दिग्गज खिलाड़ियों की टीम से छुट्टी कर दी गई है. रोहित शर्मा समेत टीम के सात दिग्गज खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है. लेकिन एक खिलाड़ी के साथ बहुत बड़ी नाइंसाफी हुई है.आइए देखते हैं नई टीम कैसी है.
इन सात दिग्गजों का कटा पत्ता
श्रीलंका के खिलाफ भारत की 15 सदस्यीय T20 टीम का कप्तान हार्दिक पांड्या को बनाया गया है. तो वहीं सूर्यकुमार यादव टीम के उपकप्तान होंगे. T20 टीम से रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव और ऋषभ पंत की छुट्टी हो गई है. वहीं इस टीम में कुछ नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.
इस खिलाड़ी के साथ हुई नाइंसाफी
बीसीसीआई ने भारत की T20 टीम से श्रेयस अय्यर को बाहर कर दिया है और यह फैसला बहुत ही हैरान करने वाला है. श्रेयस अय्यर इस समय जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने बांग्लादेश दौरे पर कमाल का प्रदर्शन किया. बांग्लादेश के खिलाफ अकेले दम पर ही उन्होंने टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज में जीत दिलाई थी.
ये है 15 सदस्यीय नई टीम
हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन, रितुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हूडा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार.