50 से ज्यादा T20I मैच खेलने के बावजूद भी शतक नहीं लगा पाए ये 5 भारतीय बल्लेबाज, कई दिग्गजों का नाम है शामिल

अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट में भारतीय टीम में अब तक सिर्फ 9 शतक लगा पाई हैं और भारत की तरफ से T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम दर्ज है. वह T20 क्रिकेट में 4 शतक लगा चुके हैं. हालांकि भारत के कई ऐसे बल्लेबाज हैं जो 500 से अधिक T20 मैच खेलने के बावजूद भी शतक नहीं लगा पाए. आइए जानते हैं उनके बारे में

युवराज सिंह

भारतीय टीम के पूर्व बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह ने टीम इंडिया के लिए 58 T20 मैच खेले, जिनमें उन्होंने 28.02 की औसत से 1177 रन बनाए. हालांकि उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में एक भी शतक नहीं लगाया.

शिखर धवन

भारतीय टीम के बेहतरीन सलामी बल्लेबाज शिखर धवन अब तक 68 T20 मैच खेल चुके हैं, जिनमें उन्होंने 27.92 की औसत से 1759 रन बनाए हैं. हालांकि वह T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मेंअभी तक एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं.

महेंद्र सिंह धोनी

भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है जो काफी हैरान करने वाली बात है. धोनी ने अपने अंतरराष्ट्रीय T20 करियर में 98 मैच खेले, लेकिन वह एक भी शतक नहीं लगा पाए. उन्होंने T20 क्रिकेट में 37.60 की औसत से 1617 रन बनाए.

विराट कोहली

भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने T20 करियर में एक भी शतक नहीं लगाया है जो कि वास्तव में हैरान करने वाली बात है. इन्होंने अब तक 99 टी20 मैच खेले हैं. जिनमें वह 50.12 की बेहतरीन औसत से 3308 रन बना चुके हैं. हर किसी को उम्मीद है कि वह अपने 100वें टी20 मुकाबले में शतक जरूर लगाएंगे.

हार्दिक पांड्या

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या 67 टी20 मैचों में भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं जिनमें उन्होंने 23.16 की औसत से 834 रन बनाए हैं. हालांकि हार्दिक पांड्या ने अभी तक एक भी शतक नहीं लगाया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *