शुभमन गिल ने बनाया वो रिकॉर्ड जो कभी नहीं बना पाए रोहित- कोहली जैसे बल्लेबाज, क्रिकेट जगत में खूब हो रही चर्चा

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मुकाबला बारिश के चलते पूरा नहीं हो सका. इस मैच को बीच में ही रद्द करना पड़ा. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 12.5 ओवरों में 89 रन बना लिए थे. भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल ने काफी शानदार प्रदर्शन किया. सूर्या ने 25 गेंदों में नाबाद 34 रन बनाए तो वही गिल ने 42 गेंदों में नाबाद 45 रनों की आक्रमक पारी खेली.

शुभमन गिल मौजूदा समय में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. उन्होंने वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भी कमाल का प्रदर्शन किया था और अर्धशतक लगाया था. दूसरे वनडे मुकाबले में गिल ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया और सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया.

शुभमन गिल अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में शुरुआती 10 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ भारतीय बल्लेबाजों की सूची में पहले नंबर पर आ गए हैं. वह शुरुआती 10 पारियों में 495 रन बना चुके हैं. गिल से पहले पहले यह रिकॉर्ड क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज था, जिन्होंने अपने वनडे करियर की शुरुआती 10 पारियों में 478 रन बनाए थे.

हालांकि उनका यह रिकॉर्ड टूट चुका है. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ आते हैं. उन्होंने वनडे करियर की शुरुआती 10 पारियों में 463 रन बनाए थे. वही ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन 432 रनों के साथ सूची में चौथे स्थान पर है, जबकि पांचवे नंबर पर वीरेंद्र सहवाग आते हैं जिनके 425 रन थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *