फिलहाल टीम इंडिया न्यूजीलैंड दौरे पर है, जहां उसे एक वनडे मैच खेलना बाकी है. यह मुकाबला 30 नवंबर को खेला जाएगा और इसी के साथ टीम इंडिया का न्यूजीलैंड दौरा भी समाप्त हो जाएगा. न्यूजीलैंड दौरा खत्म होते ही भारत की वनडे टीम में भी भारी बदलाव देखने को मिलेंगे. 8 दिग्गज खिलाड़ियों की टीम इंडिया से छुट्टी हो जाएगी और भारतीय टीम लगभग पूरी तरह से बदली हुई नजर आएगी.
न्यूजीलैंड दौरे के बाद टीम इंडिया में होंगे भारी बदलाव
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत का न्यूजीलैंड दौरा 30 नवंबर को खत्म हो जाएगा. टीम इंडिया न्यूजीलैंड से आखिरी वनडे जीतकर सीरीज में बराबरी करना चाहेगी और इसके बाद भारतीय टीम को बांग्लादेश दौरे पर जाना है, जहां उसे सबसे पहले तीन वनडे मैच खेलने होंगे. बांग्लादेश दौरे के लिए भारत की जो वनडे टीम घोषित हुई है, वह न्यूजीलैंड में खेल रही मौजूदा टीम से बहुत अलग होगी.
8 दिग्गजों का कटेगा पत्ता
न्यूजीलैंड दौरे पर खेल रही भारत की मौजूदा वनडे टीम के 8 खिलाड़ी बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय टीम में नहीं चुने गए हैं. यानी ये खिलाड़ी बांग्लादेश दौरे पर वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. बांग्लादेश दौरे के लिए भारत की वनडे टीम की कप्तानी नियमित कप्तान रोहित शर्मा ही संभालेंगे. वहीं इस दौरे के लिए विराट कोहली और केएल राहुल जैसे खिलाड़ी भी वापसी कर रहे हैं.
न्यूजीलैंड दौरे के बाद बांग्लादेश दौरे पर ऐसी होगी भारत की वनडे टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप सेन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर.