बीसीसीआई ने मंगलवार देर रात श्रीलंका के खिलाफ 3 जनवरी से शुरू होने वाली T20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया किया था, जिसका कप्तान हार्दिक पांड्या को बनाया गया और सूर्यकुमार यादव को उपकप्तानी सौंपी गई. हालांकि बीसीसीआई ने एक खिलाड़ी के साथ बहुत नाइंसाफी की.
रोहित शर्मा और केएल राहुल के बाहर रहने पर भी बीसीसीआई ने धाकड़ ओपनर बल्लेबाज को टीम में जगह नहीं दी और इस खिलाड़ी के साथ नाइंसाफी होते देख फैंस भड़क उठे. इस वजह से फैंस ने अब इस खिलाड़ी को भारत छोड़कर दूसरे देश के लिए क्रिकेट खेलने की सलाह भी देना शुरू कर दिया है.
दरअसल, हम बात कर रहे हैं युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की जो अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. 2 साल से चयनकर्ता उन्हें लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं और अब तो राहुल और रोहित की गैरमौजूदगी में भी उन्हें टीम में मौका नहीं दिया गया. इस वजह से फैंस बीसीसीआई को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं.
एक फैन ने तो पृथ्वी शॉ को टीम में न चुने जाने पर ट्वीट किया- डियर BCCI खिलाड़ियों के सेलेक्शन के लिए आपका क्या पैमाना है? पृथ्वी शॉ और संजू सैमसन कहां हैं? हमें वीरेंद्र सहवाग जैसा एक ओपनर चाहिए था, जो शुरुआत से ही फायर कर सके. सहवाग के संन्यास के बाद हमें पृथ्वी शॉ जैसा ओपनर सौभाग्य से मिला है. वहीं एक और फैन ने तो पृथ्वी शॉ को सलाह देते हुए कहा कि पृथ्वी शॉ अभी ट्रेंड भी नहीं कर रहा है. पृथ्वी शॉ भाई आप प्लीज आयरलैंड या फिर किसी और देश के लिए क्रिकेट खेलें. BCCI आपके लायक नहीं है.
Prithvi Shaw became a victim of BCCI politics. Hope he gets a chance in T20I’s at least. He is a better opener than any one currently playing.@PrithviShaw
— Amar chand (@penumutchu30) December 27, 2022
Prithvi is not even trending. @PrithviShaw bro please go play for Ireland or something.. @BCCI doesn’t deserve you
— meh (@ginntonic21) December 27, 2022