काफी दिनों से ऐसी खबरें आ रही थी कि भारत की T20 टीम का कप्तान बदलने वाला है और कई दिग्गज खिलाड़ियों की भारत की T20 टीम से छुट्टी भी हो सकती है. मंगलवार देर रात बीसीसीआई ने भारत की T20 टीम का ऐलान किया और इस टीम में काफी बदलाव देखने को मिले. रोहित शर्मा को इस टीम में जगह नहीं मिली है और कप्तान और उपकप्तान भी बदल गए हैं. रोहित शर्मा की टीम से हमेशा के लिए छुट्टी हो चुकी है. आइए जानते हैं क्या है पूरा माजरा.
अब T20 टीम में नजर नहीं आएंगे रोहित शर्मा
बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को श्रीलंका के खिलाफ भारत की T20 टीम में जगह नहीं दी है और इस फैसले से ही साफ हो गया है कि अब उन्हें टी-20 टीम में खेलने का मौका नहीं मिलेगा. रोहित शर्मा को लेकर बीसीसीआई ने यह बयान दिया था कि वह अभी चोटिल है और पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं. लेकिन रोहित ने टीम चयन से कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें पोस्ट की थी, जिसमें उन्हें मैदान पर प्रैक्टिस करते हुए देखा जा सकता था.
इन तस्वीरों से रोहित ने साफ कर दिया था कि वह फिट हो चुके हैं. लेकिन बीसीसीआई ने उन्हें चोट का बहाना बनाकर टीम से बाहर कर दिया है, जिससे ही यह साफ हो गया है कि अब रोहित का पत्ता टी-20 से हमेशा के लिए कट चुका है.
कप्तान और उपकप्तान भी बदला
बीसीसीआई ने भारत की T20 टीम का केवल कप्तान ही नहीं बदला, बल्कि उपकप्तान भी बदल दिया गया है. नए कप्तान हार्दिक पांड्या होंगे, तो वहीं नए उपकप्तान सूर्यकुमार यादव होंगे. ऋषभ पंत को भी T20 टीम से बाहर कर दिया गया है. श्रीलंका के खिलाफ जो नई T20 टीम घोषित की गई है, वही T20 वर्ल्ड कप 2024 में भी खेल सकती है.
ऐसी है भारत की नई T20 टीम
हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन, रितुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हूडा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार.