भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा इस समय काफी सुर्खियों में बने हुए हैं. रोहित की कप्तानी में आज भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज का पहला मैच खेलने उतरेगी और इस मुकाबले में जीत हासिल करना चाहेगी. भारत इस साल रोहित शर्मा की कप्तानी में T20 वर्ल्ड कप खेलने वाला है.
रोहित शर्मा जब से T20 टीम के कप्तान बने हैं, टीम में काफी बदलाव हुए हैं. लेकिन हर कप्तान के कुछ फेवरेट खिलाड़ी होते हैं. रोहित ने भी अपने कई चहेते खिलाड़ियों को टीम में जगह दिलाई है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रोहित शर्मा के सबसे फेवरेट खिलाड़ी कौन है. एक बार उन्होंने इंटरव्यू के दौरान अपने फेवरेट खिलाड़ियों के नाम भी बताए थे.
ये हैं रोहित शर्मा के 3 सबसे फेवरेट खिलाड़ी
रोहित शर्मा अक्सर अपनी टीम के खिलाड़ियों की तारीफ करते रहते हैं और टीम इंडिया के अच्छे प्रदर्शन का श्रेय भी वह खिलाड़ियों को ही देते हैं. ऐसे ही एक बार रोहित शर्मा से उनके फेवरेट खिलाड़ियों को लेकर सवाल किया गया था. तो उन्होंने भारत के 3 बेहतरीन खिलाड़ियों के नाम लिए थे. रोहित ने कहा था कि उन्हें विराट कोहली की बल्लेबाजी बहुत पसंद है और उनके मुताबिक, विराट दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज है.
रोहित शर्मा ने अपने फेवरेट खिलाड़ियों की लिस्ट में ऋषभ पंत को भी जगह दी है. उनका कहना है कि ऋषभ पंत भविष्य में भारतीय टीम के बड़े स्टार होंगे और टीम इंडिया की जिम्मेदारी भी वह अपने कंधों पर संभाल सकते हैं. इतना ही नहीं रोहित शर्मा सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी के भी बड़े फैन हैं. रोहित ने इनकी तारीफ में यह भी कहा था कि आने वाले समय में यही खिलाड़ी भारतीय टीम की जिम्मेदारी उठाएंगे.