भारत और पाकिस्तान के बीच यहां खेली जा सकती है टेस्ट सीरीज, देखें पूरी डिटेल्स

भारत और पाकिस्तान के बीच काफी लंबे समय से कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है. हाल ही में ईसीबी ने इन दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज की मेजबानी का प्रस्ताव रखा था. लेकिन बीसीसीआई ने इस प्रस्ताव को लेकर यह साफ कर दिया कि निकट भविष्य में ऐसा होने की कोई संभावना नहीं है.

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इस संबंध में बताया कि भारत-पाक टेस्ट सीरीज को लेकर ईसीबी ने पीसीबी से बात की है, जो थोड़ी अजीब है. किसी भी तरह से पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज का फैसला बीसीसीआई का नहीं, बल्कि सरकार का होगा. हम फिलहाल तो पाकिस्तान के खिलाफ केवल बहुराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में ही खेलेंगे.

हाल ही में इंग्लैंड के समाचार पत्रकार द टेलीग्राफ में एक रिपोर्ट छपी थी, जिसमें यह कहा गया है कि ईसीबी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और बीसीसीआई से भविष्य में दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज के आयोजन के लिए तथा मेजबान बनने के लिए संपर्क किया. पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही सीरीज के दौरान इस संबंध में ईसीबी ने पीसीबी से बातचीत की. हालांकि पाकिस्तान तटस्थ मैदान पर खेलने का इच्छुक नहीं है, जिस वजह से फिलहाल इस सीरीज की कोई संभावना नहीं दिख रही है. पाकिस्तान में काफी लंबे समय बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हुई है और इस वजह से पीसीबी किसी तटस्थ देश में सीरीज नहीं खेलना चाहता.

आखिरी बार 2007-08 में खेली थी सीरीज

भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी बार 2007-08 में टेस्ट सीरीज खेली गई थी. तीन मैचों की टेस्ट सीरीज को भारत ने 1-0 से अपने नाम किया था. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल मिलाकर 15 टेस्ट सीरीज खेली गई है, जिसमें से भारत ने चार बार और पाकिस्तान ने चार बार टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज की. जबकि सात सीरीज ड्रॉ पर खत्म हुई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *