बीसीसीआई लेने जा रही बड़ा फैसला, रोहित और राहुल द्रविड़ को लेकर हो सकता है एलान, टीम इंडिया में भूचाल आना तय!

भारतीय टीम के पास बांग्लादेश दौरे पर रवाना होने के लिए ज्यादा समय नहीं बचा है. 1 दिसंबर को भारतीय टीम बांग्लादेश दौरे के लिए रवाना होगी. हालांकि इससे पहले बीसीसीआई कोई बड़ा कदम उठा नहीं जा रही है. बीसीसीआई ने अचानक इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है. इमरजेंसी मीटिंग में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ को खास तौर पर शामिल होने के लिए कहा गया है.

बीसीसीआई की इमरजेंसी बैठक का आयोजन मुंबई में होगा जिसमें सिलेक्शन कमेटी के कुछ सदस्य भी शामिल होंगे. सूत्रों का कहना है कि इमरजेंसी मीटिंग में T20 वर्ल्ड कप में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन की समीक्षा की जाएगी. इसके अलावा कई और बड़े निर्णय लिए जा सकते हैं.

मिली रिपोर्ट के मुताबिक यह मीटिंग तय करेगी कि भारतीय टीम की आगे की राह कैसी होगी. क्या टीम इंडिया को स्प्लिट कैप्टंसी की जरूरत है, इस मुद्दे को लेकर भी चर्चा की जा सकती है.

इंसाइडस्पोर्ट को दिए गए बयान में बीसीसीआई अधिकारी ने कहा , ” एक मीटिंग होगी. मैं ये अभी नहीं बता सकता कि कब होगी. लेकिन हम रोहित और राहुल से उनके बांग्लादेश जाने से पहले मिलना चाहते हैं. कई सारी चीजें हैं जिसपर उनसे बात करनी है. इसमें रिव्यू करने जैसा कुछ नहीं होगा. हम अगले वर्ल्ड कप को लेकर सोच रहे हैं. रोहित और राहुल दोनों को अच्छे से पता है कि किन बदलावों की जरूरत है.” उन्होंने कहा, ” जहां तक स्पिल्ट कैप्टेंसी और कोच की बात है तो एक बार जब हमारी मुलाकात हो जाए उसके बाद हम विचार करेंगे.”

सूत्रों का कहना है कि बीसीसीआई की मीटिंग में कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ के अलावा रन मशीन विराट कोहली, बीसीसीआई प्रेसिडेंट रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह और ट्रेजरस चेतन शर्मा शामिल होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *