भारतीय टीम की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा शुक्रवार 27 जनवरी को अखिल ग्रैंड स्लैम इवेंट के बाद स्पीच देते हुए कोर्ट में रो पड़ी सानिया मिर्जा ने अपने अंतिम ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता में रनर अप रही आपकी जानकारी के लिए बता दे ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिक्सड डबल्स इवेंट के फाइनल मुकाबले में सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की जोड़ी ने ब्राजील को टेनिस खिलाड़ी राफेल मतोंस से हार मिली।
फेयरवेल के दौरान स्पीच देते समय सानिया मिर्जा फूट-फूट कर रोने लगी
इस मैच के बाद में टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने स्पीच दी जिसमें वह थोड़ी भावुक हो गई। उन्होंने अपने साथियों को धन्यवाद भी बोला हालांकि इस दौरान उन्होंने अपने पति और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक का नाम तक नहीं लिया। इससे उन्हें तलाक की अटकलों को भी और ज्यादा हवा मिल चुकी है। कुछ रिपोर्ट से मैं तो यहां तक दावा किया जा रहा है। कि दोनों जल्दी ही तलाक की घोषणा करने वाले हैं।
सानिया मिर्जा ने मांगी शोएब अख्तर से माफी
अपने फेयरवेल के भाषण के दौरान सानिया मिर्जा रोने लगी उन्होंने कहा- “अगर मैं रोई तो यह खुशी के आंसू होंगे अभी मैं कुछ और टूर्नामेंट खेलने वाली हूं परंतु 2005 में मेलबर्न में मेरे करियर की शुरुआत हुई ।माफ करना”इतना कहकर सानिया मिर्जा फूट-फूट कर रोने लगी हालांकि जिसके बाद उन्होंने अपने आप को संभाला और स्पीच को जारी रखा।
“My professional career started in Melbourne… I couldn’t think of a better arena to finish my [Grand Slam] career at.”
We love you, Sania ❤️@MirzaSania • #AusOpen • #AO2023 pic.twitter.com/E0dNogh1d0
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 27, 2023
इस सिलसिले में आगे बात करते हुए सानिया मिर्जा ने कहा-“मैंने सेरेना विलियम्स का भी सामना किया। मुझे यहां कई बार आने का मौका मिला और आप सभी के सामने मैंने खेला। आप लोगों में मुझे यहां अपने घर जैसा ही महसूस कराया। रोड लेवर एरीना बहुत खास है। मैंने कभी यह नहीं सोचा था कि अपने बेटे के सामने मैं यहां ग्रैंड स्लैम का फाइनल खेल सकूंगी। हां, ऐसा हुआ भी और मैंने फाइनल खेला।”