VIDEO- रोहित ने दौड़कर लगाया गले, तो हार्दिक ने जमकर बजाई तालियां, शुभमन गिल ने शतक के बाद जश्न से भी लूटी महफ़िल

आईपीएल 2023 का दूसरा क्वालीफायर (IPL 2023 Qualifier 2) मैच गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस (GT vs MI) के बीच खेला गया. इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. जिसके जवाब में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को अच्छी शुरूआत दिलाई. इस निर्णायक मुकाबले में गिल ने आईपीएल के 16वें में सीजन का तीसरा शतक जमा दिया है. जिसके बाद उन्होंने खास अंदाज में जश्न मनाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

शुभमन गिल ने गुजरात के खिलाफ जड़ा शतक

गुजरात टाइटंस के जसलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) का बल्लाआईपीएल के 16वें सीजन में आग उगल रहा है. उन्होंने दूसके क्वालिफायर में मुंबई के खिलाफ इस सीजन का दूसरा शतक लगा दिया है. गिल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 49 गेंदों में अपना शकत पूरा कर लिया. इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 8 छक्के देखने को मिले.

गिल ने अपना शतक पूरा करने के बात खास अंदाज में शतक को सेलिब्रेट किया. गिल ने हवा में छलांग लगाते हुए अपना बल्ला हवा में लहराया और डगआउट में बैठे खिलाड़ियों के सामने सिर झुकाकर अभिवादन किया. वहीं मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने खुद उन्हें लगाकर बधाई दी, तो वहीं हार्दिक भी ताली बजाने पर मजबूर हो गए. जिसके बाद उनका यह रिक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IPL (@iplt20)

गिल इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने

शुभमन गिल का बल्ला आईपीएल में कहर ढा रहा है. वह सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में शीर्ष स्थान पर है. उन्होंने लगभग 63 की बेहतरीन औसत से बल्लेबाजी करते हुए 15 मैचों में 822 रन ठोक डाले हैं. अवह 16वें सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए है. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक 4 अर्धशतक देखने को मिले हैं. उनके प्रदर्शन से कप्तान हार्दिक पांड्या काफी खुश है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *