आईपीएल 2023 (IPL 2023) में बेहद रोमांचक क्वालीफायर 2 मुकाबला खेला। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने सामने हैं। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत के पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की शुरुआत धांसू हुई। जिसमें सबसे बड़ा योगदान रहा स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल का। शुभमन गिल ने क्वालीफायर 2 में तबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल में नया इतिहास बनाते हुए लगातार तीसरा शतक जड़ दिया।
!
Stand and applaud the Shubman Gill SHOW #TATAIPL | #Qualifier2 | #GTvMI | @ShubmanGill pic.twitter.com/ADHi0e6Ur1
— IndianPremierLeague (@IPL) May 26, 2023
शुभमन गिल ने बनाया रिकॉर्ड जड़ा लगातार तीसरा शतक
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने सामने हैं। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने बल्ले से तबाही मचा दी है। शुभमन गिल ने क्वालीफायर 2 में तबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल में नया इतिहास बनाते हुए लगातार तीसरा शतक जड़ दिया।
शुभमन ने MI के बल्लेबाजों को कूटते हुए मात्र 49 गेंदों पर 4 चौके और 8 छक्कों की मदद से आईपीएल 2023 में अपना लगातार तीसरा शतक जड़ दिया। शतक के बाद शुभमन ने अपने फेमस अंदाज में प्रिंस की तरह जश्न मनाया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।