VIDEO- रणजी खेलकर घमंडी हो गए हैं अर्जुन तेंदुलकर, सरेआम फैंस को दे रहे गाली, वीडियो वायरल

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की दीवानगी आज भी फैंस के सिर चढ़कर बोलती है। मास्टर ब्लास्टर को संन्यास लिए हुए करीब 9 साल हो चुके हैं लेकिन आज भी उनकी बात हर क्रिकेट मैच में होती है क्योंकि सचिन खेल भावना बनाने के लिए जाने जाते थे। अगर वो आउट हैं और अंपायर उन्हें नॉट आउट भी दे दे तो वो क्रीज छोड़ देते थे।

क्रिकेट के जेंटलमैन गेम है, और इसे जेंटलमैन बनाने में सचिन का भी अहम योगदान रहा। क्रिकेट का मैदान हो या मैदान से बाहर, हर जगह सचिन को धोनी की तरह ही शांत देखा गया है लेकिन उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) शायद इस परम्परा को तोड़ते नजर आ रहे हैं। इसका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में अर्जुन गाली देते नजर आ रहे हैं।

अर्जुन तेंदुलकर ने दी गाली
हाल ही में अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) रणजी ट्रॉफी में खेलते नजर आए थे, जहाँ उन्होंने गोवा की तरफ से डेब्यू करते हुए, दमदार शतक जमाया था। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक उनका वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे वो संभवतः किसी रेस्टोरेंट से बाहर होते हुए नजर आ रहे हैं। उनके साथ एक सुरक्षा कर्मी भी है, अर्जुन जैसे ही बाहर आते हैं तो कुछ लोग उनकी तस्वीर लेने लगते हैं। फैंस को देखकर वो थोड़े अचकचा जाते हैं।

फिर इसके बाद वो मराठी भाषा में कहते हैं कि “झाले कढ़ले”, जिससे उनका मतलब था कि आप ने फ़ोटो ले ली? हालांकि, जो लोग मराठी समझ नहीं पा रहे हैं, उन्हें ये लग रहा है कि अर्जुन “साले कट ले” कह रहे हैं, जो एक तरह से गाली ही है। ये वीडियो इस समय आग की तरह फ़ैल रहा है।

आईपीएल में कर सकते हैं डेब्यू
गौरतलब है कि अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) इस साल आईपीएल 2023 में डेब्यू कर सकते हैं क्योंकि रणजी के इस सीजन में उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया है। रणजी ट्रॉफी के आखिरी सीजन में उन्होंने 7 पारियों में 1 शतक के बूते कुल 223 रन बनाए हैं जबकि गेंदबाजी में 11 विकेट चटकाए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

उनके रणजी के प्रदर्शन को देखकर कप्तान रोहित शर्मा उन्हें मौका दे सकते हैं। अर्जुन के घरेलू करियर की बात करें तो उन्होंने 4 फर्स्ट क्लास, 7 लिस्ट-ए और 9 टी20 मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने क्रमश: 8,8 और 12 विकेट लेने के साथ ही रणजी में 1 शतक भी जड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *